Loading...

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor
PRICE 6.60 लाख (Lakh) से 6.90 लाख (Lakh) के बिच अनुमानित
PTO HP 45 HP
GEAR BOX 8 फॉरवर्ड (Forward) + 2 रिवर्स (Revers)
BREAK मल्टी प्लेट आयल इमेरसेड ब्रेक्स (Multi Plate Oil Immersed Breaks)/ मल्टी प्लेट ड्राई डिस्क ब्रेक्स (Multi Plate Dry Disc Brakes)
WARRANTY 5000 घंटे (Hours) or 5 साल (Years)

भारतीय किसानो के कठिन कार्यो को करने के लिए Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor Farmtrac Tractors श्रृंखला का 50 HP का एक शक्तिशाली ट्रेक्टर है।

यह फार्मट्रेक ट्रैक्टर्स श्रृंखला के 41 HP से 50 HP की श्रेणी से सम्बंधित tractor है। जो सबसे मुश्किल कार्यों को काफी आसानी से संभालने के लिए असीम शक्ति से पैक है।

फार्मट्रेक भारतीय कृषि क्षेत्र में खेती मशीनीकरण के लिए अग्रणी है जिसके लिए पिछले तीन दशकों में फार्मट्रैक ट्रैक्टरों ने भारत की कृषि उत्पादकता के विकास को बढ़ाने के लि ए खुद को प्रतिबद्ध किया है।

फार्मट्रैक ट्रैक्टर एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर समूह का एक हिस्सा है जिसका ट्रेक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट फरीदाबाद, हरियाणा में स्थित है।

Tractor Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx उन किसानो के लिए बहुत उपयोगी है जिन्हे कृषि कार्यो के लिए अधिक ताकत की जरुरत होती है। फार्मट्रैक ट्रैक्टर्स श्रृंखला का सबसे अधिक बिकने वाले ट्रैक्टरो के साथ - साथ अग्रणी ट्रैक्टर ब्रांडो मे से एक है।जो मैदान मे उपयोगी एवं ऊर्जावान काम का सराहनीय प्रर्दशन करता है जो भारतीय खेती की स्थितियों में शानदार प्रदर्शन करता हैं।

अच्छे परिणामो को प्राप्त करने के लिए फार्मट्रैक ट्रैक्टर्स ट्रैक्टर के निर्माण मे इस प्रकार की Technology का इस्तेमाल करती है जो यह सुनिश्चित करता है कि ट्रैक्टर में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक समय से पहले बनी रहे ताकि ऑपरेटर को कृषि एवं व्यवसायिक गतिविधियों के समय ट्रेक्टर का उपयोग आसानी से किया जा सके।

फार्मट्रैक ट्रैक्टर ऐसी बीहड़ मशीने बनाने के लिए प्रसिद्ध है जो उच्च प्रदर्शन प्रदान करे और विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोग का आसानी से उपयोग कर कृषि मे अच्छे परिणाम प्रदान कर सके। फार्मट्रैक ट्रैक्टर्स सबसे सस्ती ट्रैक्टर कीमत पर चालक के लिए अधिकतम आराम प्रदान करती है।       

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor Price is 6.80 Lakh से 7.20 Lakh के बीच मे अनुमानित है इसकी Price भारतीय किसानो के लिए सही और किफायती है । जो राज्यों एवं स्थान के अनुसार बदलती रहती है।

अपने क्षेत्र के लिए Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Price in India 2021 के लिए अपने नजदीकी डीलर या डायरेक्ट फार्मट्रैक कंपनी से संपर्क करे ।

अपनी श्रेणी के अन्य ट्रैक्टरों मे Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor Price और HP दोनों मे किसान के लिए एकदम उपर्युक्त है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx कार्यो के अनुसार सर्वोत्तम Fuel Mileage प्रदान करता है जो किसानो के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx के द्वारा अधिक HP पावर प्रदान करने के कारण भारी Agriculture Applications को चलना आसान हो जाता है जिसके लिए ये ट्रैक्टर ठोस शक्ति प्रदान करता है।

इसके द्वारा रोटावेटर, पोटेटो प्लान्टर, पोटेटो डिगर, रीपर और लेवलर होस्ट संभालने के लिए उपयुक्त है। इस ट्रैक्टर का निर्माण सभी प्रकार के कृषि और ढुलाई एप्लीकेशन संभालने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx का बड़ा स्वरूप इसे अन्य ट्रेक्टर से अलग पहचान प्रदान करता है। जो इसको किसानो मे लोकप्रिय बनता है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor उन्नत DI Engine से सुसज्जित है जिसमे 3 Cylinders वाला 3067 CC का Engine दिया गया है।

जो सर्वोत्तम 1850 Rated ERPM की Power प्रदान करता है जिससे कृषि की भारी व कठिन application / implements को आसानी से चलाया जा सके Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor का Engine कठोर भूमि पर भी अच्छा प्रर्दशन प्रदान करने के लिये अधिक शक्ति प्रदान करता है।

Farmtrac 60 Classic pro supermaxx tractor

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor के Engine Performance को Boost करने के लिए Dry Type Air Filter With Clogging Sensor दिया गया है जिससे धुल भरे वातावरण मे भी ट्रेक्टर को साफ हवा प्राप्त हो सके और ट्रेक्टर लम्बे समय तक कार्य कर सके।

Clogging Sensor होने की वजह से Air Filter Chock होने की स्थिति मे Clogging Sensor blink करना स्टार्ट हो जाता है और ऑपरेटर को Air Filter के Chock होने की सूचना प्राप्त हो जाती है जिससे ऑपरेटर समय पर Air Filter को साफ कर ले या करवा ले जिससे इंजन पर अधिक लोड ना पड़े।   

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor के Engine को कृषि कार्यो मे निरंतरता प्रदान करने और इंजन को ठंडा रखने के लिए Water Coolded Cooling System का प्रयोग किया गया है। जिससे इंजन काम करते वक़्त अधिक गरम ना हो।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor मे Full Constant Mesh gear box दिया गया है इस गियर बॉक्स मे 8 Forward & 2 Reverse गियर का विकल्प दिया गया है।

इन गियर द्वारा tractor ki Minimum Forward speed 2.8 Km/h व Maximum Forward speed 30.1 Km/h प्राप्त की जा सकती है वही Minimum Reverse Speed 4.1 Km/h Maximum Reverse speed 14.5 Km/h प्राप्त होती है तथा इसमें गियर गियर शिफ्टिंग लीवर सेंटर शिफ्ट दिया गया है जिससे आसानी से गियरो को चेंज किया जा सके।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx tractor मे गियर शिफ्टिंग लीवर सेण्टर मे दिया गया है जिससे गियर बदलने मे ऑपरेटर को आसानी होती है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx tractor मे ऊर्जा के सुचारु रूप से स्थानांतरण के लिए Full Constant Mash Transmission system दिया गया है।     

Full Constant Mash Transmission की चिकनी स्थानांतरण ऊर्जा के सुचारु रूप से स्थानांतरण की अनुमति प्रदान करता है जिसके द्वारा ऑपरेटर को कम प्रयास द्वारा आसान गियर शिफ्टिंग करने मे सक्षम बनता है। Full Constant Mash Transmission द्वारा गियर बॉक्स के लम्बे जीवन को सुनिश्चित किया जा सकता है तथा उच्च उत्पादकता को प्राप्त किया जा सकता है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx का Maximum Power Take off output 45.0 HP प्रदान करता है। जिससे ट्रैक्टर कठिन से कठिन कार्य करने मे सक्षम होता है तथा अधिक वजन खींचने की शक्ति प्रदान करता है।  

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx मे Dual clutch के साथ आता है जिसके द्वारा Hydraulics के साथ Applications को उपयोग करना आसान हो जाता है Dual Clutch द्वारा ट्रेक्टर को खेत मे एक ही जगह स्थिर कर इम्प्लीमेंट्स के साथ आसानी से कार्यो को किया जा सकता है और क्लच को लम्बा जीवन प्राप्त होता है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor मे Balance Power Steering जिससे ऑपरेटर का ट्रैक्टर पर बेहतर कण्ट्रोल बना रहे और ट्रैक्टर का संचालन आसानी से किया जा सके।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx मे ब्रेक के दो विकल्प उपलब्ध है जो Multi Plate Dry Disk Brakes / Multi Plate Oil Immersed प्रकार से आते है जिनका चुनाव खरीददार अपनी सुविधा और कार्यो के अनुसार कर सकता है। Multi Plate Oil Immersed Breaks खेतो मे ट्रैक्टर को फिसलन से रोकता है तथा ट्रैक्टर आसानी से रोकने और ट्रैक्टर पर बेहतर कन्ट्रोल मे मदद करता है Multi Plate Oil Immersed Braking System breaks को लम्बा जीवन प्रदान करते है और मेंटिनेंस के खर्च को कम करते है।  

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx मे ADDC Hydraulics दिया गया है तथा Hydraulics की भार उठाने की क्षमता 1800 Kg है जिसके द्वार भारी applications/implements का उपयोग आसानी से किया जा सकता है इसमें Multi Speed Revers PTO दिया गया है जिसके द्वारा उन इम्प्लीमेंट्स को भी आसानी से चलाया जा सकता है जिनके के लिए Revers PTO की आवश्यकता होती है। इसमें Spool Valve Optional दिया गया है जिसे व्यक्ति अपनी पसंद से ले सकता है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx का Wheel Base 2110 mm है तथा Total Weight 2035 (Unballasted) KG है Overall Length 3355 mm Overall Width 1735 MM Ground Clearance 370 MM है वही Turnning Radius 3500 MM है जो की इसको बैलेंसिंग ट्रेक्टर बनता है जिससे अधिक भार खींचने पर भी ऑपरेटर का ट्रेक्टर पर संतुलन बना रहता है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx मे बड़ा Disel Tank दिया गया है जिसकी Storage Capicity 60 Liters है। जिससे बार – बार Disel भरवाने की समस्या से बचा जा सके और कृषि कार्यो को निरन्तर गति प्रदान की जा सके।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx 2-wheel Drive Tractor है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx tractor

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor मे Front Tyre का Size 7.5 X 16 का दिया गया है। वही इसके बड़े Rear Tyre का Size 14.9 X 28 दिया गया है। इसके बड़े Tyre द्वारा गीले खेत मे अधिक पकड़ और कर्षण प्राप्त होता है जो ट्रेक्टर को फिसलन से रोकता है और कार्यो को आसानी से पूरा किया जा सकता।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx tractor किसी भी प्रकार की Applications/Implements का उपयोग किसी भी प्रकार की किया जा सकता है यह ट्रैक्टर प्राथमिक एंवम माध्यमिक जुताई कार्यों एवं व्यवसायिक कार्यों के लिए उपयुक्त है।

जिन किसानो को कृषि कार्यो लिए अधिक ताकत की आवश्यकता होती है उनके लिए Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Specification एकदम उपयुक्त है।

इस पोस्ट मे Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor Features, Specifications, Applications, Price, Review, Photo, Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor की Other Company Tractor के साथ Comparison, Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor के Similar अन्य कम्पनी ट्रैक्टरआदि विषय पर बात करेगे जिससे ट्रैक्टर को समझने मे और खरीदने मे आसानी हो सके।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx की इस Blog मे दी गयी जानकारी की अधिक स्पष्टा के लिए आप महिंद्रा कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो साथ मे दिया गया है।

Please Click Here: फार्मट्रेक 60 क्लासिक प्रो सुपरमैक्सस

कृपया यह भी पढ़े: Farmtrac 60 classic pro valuemaxx

नीचे Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor Specification दिया गया है। जो की पूर्ण रूप से विश्वनीय है और जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टरों के बीच चयन करने के लिए किया जा सकता है जिससे किसान अपनी जरुरत के हिसाब से ट्रेक्टर का चयन कर सके।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor Specifications

ENGINE  
HP Category 50 HP
Engine Capacity 3067 cc
Engine Rated ERPM 1850 RPM
No of Cylinder 3
Air Filter Dry Type Air Filter with clogging sensor
Cooling System Water Cooled Cooling 
   
TRANSMISSION  
Clutch type Dual Clutch 
Transmission type Full Constant mesh 
Location of Gear Shifting Center Shift
Speed min-max 2.8 - 30.1 Km/h.
Reverse speed min - max 4.1 - 14.5 Km/h.
Forward Gears 8
Reverse Gears 2
Battery NA
Alternator NA
   
BRAKES  
Brake Type Multi Plate Oil Immersed Breaks /Multi Plate Dry Breaks 
Turning radius with brake 3500 MM
   
STEERING  
Type Balanced Power Steering
Steering Adjustment NO
   
POWER TAKE-OFF  
PTO type 540 Single
540 PTO at Engine rated RPM 1810
PTO POWER 45.0 HP
   
FUEL TANK  
Capacity 60 liters
   
DIMENSION AND WEIGHT  
Total Weight 2035 KG (Unballasted)
Wheelbase 2110 MM
Overall Length 3355 MM
Overall Width 1735 MM
Ground Clearance 370 MM
   
HYDRAULICS  
Type & Lift capacity in kg (Horizontal Position) ADDC - 1800 kg
Spool Valve Optional
   
TYRE SIZE  
Front 7.5 X 16
Rear 14.9 X 28 
Rear Axle Type Straight Axle
Front Axle Type Adjustable Axle
   
ADDITIONAL FEATURES  
Drive type 2WD
   
Accessories  
Accessories Tools, Toplink
   
WARRANTY  
Warranty 5000 Hour or 5 Year

एप्लीकेशन और कार्य (Application and Work): - Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor के साथ उपयोग किये जा सकने वाले उपकरण और उनके साथ किये जा सकने वाले कार्यो का विवरण निम्नलिखित है।

इम्प्लीमेंट्स / एप्लीकेशन(Implements/Application): -

  • Cultivator
  • Rotavator
  • MB Plough
  • Disc Plough
  • Potato Planter
  • Potato/Groundnut digger
  • Seed Drill
  • Single Axle Trailer
  • Harrow
  • Tipping Trailer
  • Thresher
  • Full Cage Wheel
  • Half Cage Wheel
  • Post Hole Digger
  • Water Pump
  • Scraper
  • Genset
  • Ridger
  • Loader

उपरोक्त ऍप्लिकेशन्स के विस्तृत कार्य वर्णन के लिए हमारी पोस्ट देखे Please Click here : Mahindra 275 DI TU और Mahindra Novo 755 DI .

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor की अन्य कम्पनी ट्रैक्टर के साथ तुलना (Comparison) की जा सकती है जो निम्नलिखित है:-

  • MAHINDRA 595 DI
  • SWARAJ 855 FE
  • FARMTRAC 60 EPI SUPERMAXX
  • MASSEY FERGUSON 7250 POWER UP
  • SONALIKA DI 750 III
  • Mahindra 585 DI

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor के समान (Similar)अन्य कम्पनी ट्रैक्टर जो निम्नलिखित है:-

  • John Deere 5050 E
  • Swaraj 744 XT
  • Massey Ferguson 245
  • Massey Ferguson 7250 DI Powerup
  • Massey Ferguson 5245 DI Mahashakti
  • Farmtrac 50 Smart Valuemaxx
  • Farmtrac 50 Smart Supermaxx

Pros & Cons:

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor मॉडल एक शक्तिशाली ऑल-राउंडर ट्रैक्टर है और अपनी श्रेणी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक है।

कृषि और व्यासयिक कार्यो मे बहुमुखी प्रतिभा तथा कम Maintenance खर्च  इसे इस श्रेणी के अन्य ट्रैक्टरो से अलग बनता है। इस ट्रैक्टर का उपयोग भारत मे होने वाली हर फसल मे किया जा सकता है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Specification उन किसानो के लिए एकदम उपयुक्त है जिनके पास बड़ी जोत भूमि है तथा उनके कृषि कार्यो के लिए अधिक ताकत की आवश्यकता होती है।

Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Price 2021 In India बड़ी जोत भूमिबड़ी जोत भूमि किसानो के लिए एकदम उपयुक्त है।

Farmtrc 60 Classic Pro Supermaxx Tractor मे Multi Speed Revers Pto दिया गया है जिसके द्वारा इसका Hydraulics System उन भारी कृषि के उपकरणों को उपयोग आसानी करने की क्षमता रखता है जिनमे Revers PTO आवश्यकता होती है।

इसका  High Rated ERPM इसे अधिक भार उठाने की क्षमता तथा अधिक खींचने की की क्षमता प्रदान करता है जो इस ट्रेक्टर को अपनी श्रेणी के अन्य ट्रेक्टर  से अलग स्थान प्रदान करती है इस ट्रेक्टर की  कृषि और व्यवसायिक दोनों तरफ बेहतर Fuel Milage प्रदान करना इस ट्रैक्टर की प्रमुख विषेशता है।

इसका Re- Sale Value इसको अन्य ट्रैक्टरो से अलग पहचान  दिलाती है। अगर किसान इस HP श्रेणी का ट्रैक्टर लेना चाहता है तो उसके लिए Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Tractor Price , HP और Quality मे एकदम उपर्युक्त है।

अस्वीकरण(Disclaimer): –

यह उत्पाद जानकारी प्रकृति में सामान्य है और कंपनी या इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। इस Blog मे दी गयी जानकारी की अधिक स्पष्टा के लिए कृप्या कंपनी या डीलर से संपर्क करें अथवा आप कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो ऊपर दिया गया है।

कृपया कोई भी त्रुटि होने पर tractrojankari28@gmail.com पर बताएं।

Post also available on blogadda.com

 

 

Tags:
  • Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx
  • Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx application and implements
  • Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Price
  • Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx Price 2021 in India
  • Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx review
  • Farmtrac 60 Classic pro Supermaxx similar tractor
  • Farmtrac 60 Classic Pro Supermaxx tractor Price
  • Farmtrac 60 Classic Pro Supremaxx Specification
  • Framtrac 60 Classic Pro Supermaxx compare with other tractor

Related Products