Loading...

Eicher 380, 40 hp Tractor, Eicher 380 Tractor, Eicher 380 Price, Eicher 380 Tractor On road Price, Eicher tractor 380 price in India
PRICE 6.15 Lac से 6.40 Lac के बीच मे अनुमानित
PTO HP 34 HP
GEAR BOX 8 Forward + 2 Reverse
BREAK Sealed dry disc brakes, Option: Multi disc oil immersed brakes
WARRANTY 2000 Hours or 2 Year

आयशर 380, 40 एचपी ट्रैक्टर (Eicher 380, 40 HP Tractor) एक शानदार ट्रैक्टर है, जिसका निर्माण टैफे समूह (Tafe Group) के अंतर्गत किया जाता है। जो विभिन्न प्रकार की सुविधाओं और विशिष्टताओं से भरा हुआ है।

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) भारतीय खेती और व्यावसायिक उद्देश्यों के हिसाब से एक बहुमुखी ट्रैक्टरों में से एक है। यह ट्रैक्टर सभी कार्यो के लिए कुशल है और भारतीय ट्रैक्टर बाजार में इसकी उल्लेखनीय स्थिति है। इस ट्रैक्टर का इंजन आधुनिक तकनीक से निर्मित है जिसकी वजह से यह खेत में उच्च प्रदर्शन विकसित करने मे समर्थ है।

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) उन सभी विशेषताओं के साथ दिखाई देता है जो खेती के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदान करते हैं।

इसके अलावा, आयशर 380 ट्रैक्टर कीमत (Eicher 380 Tractor Price) सस्ती है, जिसके कारण किसान इसे आसानी से खरीद सकते है। अपनी उत्कृष्ट कार्य क्षमता और बढ़े हुए ईंधन लाभ (Fuel Mileage) के कारण इस ट्रैक्टर का एक सम्मानित प्रशंसक आधार है।

आप भी 40 एचपी (HP) के अंतर्गत ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे है, तो आपके लिए टैफे कंपनी (Tafe Company) का ऑयशर ब्रांड (Eicher Brand ) का आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 tractor) एक बेहतरीन ट्रैक्टर विकल्प हो सकता है।

ट्रैक्टर आयशर 380 (Tractor Eicher 380) मीडियम (Medium) से हार्ड यूसेज (Hard Uses) के लिए बनाया गया है।

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) को उच्च इंजन क्षमता (High Engine Capacity) ,आकर्षक डिजाइन (Attractive Design) और किफायती माइलेज (Economical Mileage) के लिए पसंद किया जाता है।

आयशर 380 (Eicher 380) मे सभी बड़े ट्रैक्टर के गुण विधमान है। व्यवसायिक कार्यो के लिए यह ट्रैक्टर हाई बैकअप टॉर्क (High Backup Torque) प्रदान करता जो ट्रैक्टर को अधिक वजन ढोने मे सक्षम बनाता है।

यह ट्रैक्टर विभिन्न प्रकार की कृषि गतिविधियों जैसे बुवाई, रोपण, जुताई, पोखर, कटाई, ढुलाई, और बहुत कुछ करने के लिए अत्यधिक विश्वसनीय है। इस शक्तिशाली ट्रैक्टर का उपयोग विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक उद्देश्यों, कृषि उपयोगिता या अन्य कार्यो के लिए किया जा सकता है।

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) को अच्छी तरह से समझने के लिए ट्रैक्टर फीचर्स (Features), स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) और प्राइस (Price) की विस्तृत विवेचना नीचे की गयी है, जिससे ट्रैक्टर को अच्छी तरह से समझा जा सके और किसान को खरीदने मे मदद मिल सके।  

 

Eicher 380, 40 hp Tractor, Eicher 380 Tractor, Eicher 380 Price, Eicher 380 Tractor On road Price, Eicher tractor 380 price in India   

Eicher 380 Tractor On road Price in India:-

Eicher 380 ट्रैक्टर कीमत (Eicher 380 Tractor Price) एक्स-शोरूम (EX-Showroom) Rs.6.15 - 6.45 लाख के बीच अनुमानित है।

Eicher 380 कीमत (Eicher 380 Price) ट्रैक्टर के लिए  काफी उचित है क्योंकि यह सभी क्षेत्रों में कई प्रकार की सुविधाएँ और गुणवत्ता अनुभव प्रदान करता है।

भारतीय किसान और व्यक्ति इसे 40 एचपी (HP) ट्रैक्टर को खरीदने पर विचार कर सकते हैं क्योंकि इसकी उन्नत तकनीक और इसके द्वारा किए जा सकने वाले अनुप्रयोगों के उपयोग को देखते हुए कीमत काफी मामूली है।

आयशर 380 भारत में मूल्य सूची (Eicher 380 Price List in India)  के बारे में पूछताछ हमारे साथ करें।

आयशर 380 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस (Eicher 380 Tractor On road Price) प्राप्त करने के लिए ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस (Ex- Showroom Price) मे कई मदो को शामिल करना पड़ता है। 

जिसके पश्चात ही आयशर ट्रैक्टर 380 प्राइस ऑन रोड (Eicher Tractor 380 price on road) को प्राप्त किया जा सकता है।

ये मदे है स्टेट रजिस्ट्रेशन फीस (State Registration Fees), ट्रैक्टर इन्शुरेन्स (Tractor Insurance), आरटीओ एजेंट फीस (RTO Agent Fees) और कई अन्य खर्चे (Other Expenses) है। 

इन सभी मदो को ट्रैक्टर मे जोड़ने के पश्चात ही ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस (Tractor On road Price) को प्राप्त किया जा सकता है।

आयशर 380 ट्रैक्टर भारत में ऑन रोड कीमत (Eicher 380 Tractor On road Price in India) मे जगह (Place) और राज्यों (State) के अनुसार परिवर्तन पाया जाता है। जिसका मुख्य कारण स्टेट टैक्स (State tax) की दरों (Rates) मे अंतर का पाया जाना है।

अपने क्षेत्र (Place) व राज्य (State) की आयशर ट्रैक्टर 40 एचपी प्राइस ऑन रोड (Eicher tractor 40 hp price On road) के लिए अपने क्षेत्र के आयशर डीलर (Eicher Dealer) से या डायरेक्ट आयशर कम्पनी (Eicher Company) से सम्पर्क करे।

 

Eicher 380, 40 hp Tractor, Eicher 380 Tractor, Eicher 380 Price, Eicher 380 Tractor On road Price, Eicher tractor 380 price in India

 

Eicher tractor 380 Features:-

  • 380 आयशर ट्रैक्टर इंजन क्षमता (380 Eicher Tractor Engine Capacity):-

ट्रैक्टर आयशर 380 (Tractor Eicher 380) सुविधाओं और विशिष्टताओं से भरा हुआ एक 40 एचपी (HP) का ट्रैक्टर है।जिसमें 3 सिलेंडर (Cylinder) और 2500 सीसी (CC) क्षमता प्रदान करने वाला सिम्पसन इंजन (SIMPSON Engine) दिया गया है। 

जो 2150 इंजन-रेटेड आरपीएम (Engine Rated RPM) उत्पन्न कर सकता है। साथ ही प्रदान करता है 97.71 न्यूटन-मीटर (Newton Meter) के टार्क (Torque) को जिसकी वजह से किसी भी उपकरण (Implements) को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर आसानी से चलाया जा सकता है।

आयशर 380 2 व्हील ड्राइव (Eicher 380 2WD ) वेरिएंट (Variant) में 4-स्टेज ऑयल बाथ एयर फिल्टर (4-Stage Oil Bath Air Filter) और वाटर-कूलिंग तकनीक (Water Cooling Technology) का उपयोग किया गया है।

आयशर 380 (Eicher 380) में 4-स्टेज ऑयल बाथ एयर फिल्टर (4-Stage Oil Bath Air Filter)  का कार्य इंजन में प्रवेश करने से पहले इंजन के लिए हवा को इकट्ठा करना है और उस हवा मे से प्रदूषकों को साफ करना है।

जिससे कार्यो को करते वक़्त इंजन को निरन्तर स्वच्छ हवा प्राप्त हो सके और ट्रैक्टर गर्म होकर बंद ना हो।

380 आयशर ट्रैक्टर (380 Eicher Tractor) के इंजन (Engine) को डीज़ल सप्लाई (Diesel Supply) के लिए फ्यूल पंप (Fuel Pump) इनलाइन (Inline) दिया गया है।

जो एक उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाला ट्रैक्टर है और इंजन (Engine) की ओवरहीटिंग (Over Heating) को रोकता है, और लंबे समय तक ट्रैक्टर संचालन को संभव बनाता है। 

आयशर 380 एचपी (Eicher 380 HP) की बात की जाये तो यह एक 40 एचपी (HP) का ट्रैक्टर है, आयशर 380 पीटीओ एचपी (Eicher 380 PTO HP) मे  34 एचपी (HP) पीटीओ (PTO) प्रदान करता है।

आयशर ट्रैक्टर 380 (Eicher Tractor 380) मे पीटीओ टाइप (PTO Type) लाइव (Live) दिया गया है, जो 6 स्प्लिनेड शाफ़्ट (6 Splined shafts) के साथ आता है। 

किसी भी प्रकार के कृषि उपकरण को ट्रेक्टर के साथ जोड़कर चलाने के लिए ट्रैक्टर आयशर 380 (Tractor Eicher 380) पीटीओ स्पीड (PTO Speed) 540 आरपीएम (RPM) @ 1944 इआरपीएम (ERPM) प्रदान करता है। 

आयशर 380 (Eicher 380) मे पीटीओ स्पीड (PTO Speed) सिंगल (Single) आती है, परन्तु इसमें मल्टी स्पीड (Multi Speed) और रिवर्स स्पीड (Reveres Speed) का ऑप्शन (Option) भी उपलब्ध है। जिसे व्यक्ति अपनी जरुरत और  कार्यो के अनुसार चुन सकता है।

अगर किसान द्वारा मल्टी स्पीड (Multi Speed) और रिवर्स स्पीड (Reverse Speed) का चुनाव किया जाता है, तो आयशर 380 ऑन रोड प्राइस (Eicher 380 on road price) मे वृद्धि हो जाती है।      

मजबूत पीटीओ एचपी (PTO HP) जरुरत के किसी भी कृषि उपकरण (Implements) के सुचारू सञ्चालन  और कामकाज की अनुमति प्रदान करता है। 

अत्यधिक कुशल इंजन कठोर इलाकों से लेकर साधारण क्षेत्रों में चलाने पर भी आयशर 380 माइलेज (Eicher 380 Mileage) अच्छा प्रदान करता है, साथ ही प्रदान करता है ऑन (ON) और ऑफ रोड (Off Road) दक्षता। 

ट्रैक्टर 380 (Tractor 380) 2 डब्ल्यूडी (2 WD) का  इंजन अत्यधिक उत्पादक प्रदान कर कठिन कृषि कार्यों के दौरान भी अच्छा प्रर्दशन प्रदान करता है।  इसका 3250 मिमी (MM) का टर्निंग रेडियस (Turning Radius) ट्रैक्टर को छोटे खेतों में आसानी से चलाने योग्य बनाता है।

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) का इंजन (Engine) खेत के आसपास खेती के कार्यो को करने या ढोने की गतिविधियों मे उपयोग किए जाने पर अत्यधिक कुशलता प्रदान करता है।  

380 आयशर (380 Eicher) का उन्नत इंजन कॉन्फिगरेशन (Engine Configuration) और इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले फील्ड प्रदर्शन को देखते हुए यह ट्रैक्टर किसानो के लिए बहुत उपर्युक्त है।  

इसलिए यदि आप प्रदर्शन और मूल्य में सर्वश्रेष्ठ संतुलन चाहते हैं, तो आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) ही खरीदें।

आयशर 380 (Eicher 380) बेहतरीन इंजन (Engine) के साथ अपर मिडिल प्राइस रेंज (Upper Middle Price Range) में आता हैं।

  • आयशर 380 ट्रांसमिशन सिस्टम (Eicher 380 Transmission System):-

अगर बात करे आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) में ट्रांसमिशन सिस्टम (Transmission System) की तो इसमें सेंट्रल शिफ्ट (Central Shift), कॉम्बिनेशन (Combination) ऑफ (of) पार्शियल  कांस्टेंट  मेष टाइप ( Partial Constant Mesh) ट्रांसमिशन (Transmission) दिया गया है। 

वहीं इसमें ट्रांस्मिशन टाइप (Transmission Type) का साइड शिफ्ट (Side Shift) का विकल्प (Option) भी उपलब्ध है जिसे किसान अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकता है।  

इस ट्रैक्टर के गियर बॉक्स (Gear Box) में 8 फॉरवर्ड (Forward) और 2 रिवर्स (Reverse) गियर (Gear) दिए गए हैं। इन गियर्स (Gears) द्वारा ट्रैक्टर से मैक्सिमम फॉरवर्ड स्पीड (Maximum Forward Speed) 30.84 किलोमीटर (KM) / प्रति घंटा (Per Hour) की प्राप्त की जा सकती है।

ट्रांसमिशन (Transmission) के बेहतरीन उपयोग और गियर (Gear) के सुगमता से परिवर्तन के लिए ट्रैक्टर आयशर 380 (Tractor Eicher 380) सिंगल क्लच (Single Clutch) के साथ आता है। 

टैफे कंपनी (TAFE Company) द्वारा आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) के साथ विभिन्न प्रकार के उपकरणों (Implements) के सुचारु उपयोग के लिए डबल क्लच (Double Clutch) का विकल्प भी प्रदान किया गया है। 

जिससे व्यक्ति अपने कार्यो और जरुरत के हिसाब से ट्रैक्टर के साथ ले सकता है। डबल क्लच (Double Clutch) का विकल्प चुनने पर आयशर 380 प्राइस (Eicher 380 Price) थोड़ी बढ़ जाती है।

  • आयशर ट्रैक्टर 380 हाइड्रोलिक सिस्टम (Eicher Tractor 380 Hydraulics System):-

380 आयशर ट्रैक्टर (380 Eicher Tractor) मे एक मजबूत ऑटोमैटिक ड्राफ्ट एंड डेप्थ कंट्रोल (Automatic Draft and Depth Control) हाइड्रोलिक सिस्टम (Hydraulics System) दिया गया है।

जिसमे इसका कैट -2 कॉम्बी बॉल (CAT-2 Combi Ball) 3-पॉइंट लिंकेज (3-Point Linkage) कण्ट्रोल सिस्टम (Control System) ट्रैक्टर के साथ जोड़े गए उपकरण (Implements) के बाहरी वजन को शानदार ढंग से प्रबंधित करता है। 

आयशर 380 (Eicher 380) के हाइड्रोलिक (Hydraulics) की भार उठाने की क्षमता 1650 किलोग्राम है। ट्रैक्टर आयशर 380 (Tractor Eicher 380) 97.71 न्यूटन-मीटर टॉर्क (Newton Meter Torque) के साथ 540 आरपीएम (RPM) @1944 इआरपीएम (ERPM) की पीटीओ स्पीड (PTO Speed) प्रदान करता है।

जिससे उपकरणों को सही ढंग से चलाने के लिए 34 एचपी (HP) की टेक-ऑफ पावर (Take off Power) प्राप्त होती है। 

इसका पीटीओ टाइप (PTO Type) छह स्प्लिन्ड शाफ्ट (Six Splined Shaft) और टू-स्पीड पीटीओ (Two Speed PTO) के साथ आता है, जो उपकरणों की एक श्रृंखला के साथ अच्छी तरह से काम करता है, जैसे रोटावेटर, हल, सीड ड्रिल, हैरो, लैंड लेवलर, और बहुत कुछ।

हाइड्रोलिक्स के बेहतरीन उपयोग के लिए अतरिक्त फीचर्स (Additional Features) के अंतर्गत आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) के साथ आपको मिलता है।

ऑक्सिलरी पंप विथ स्पूल वाल्व (Auxiliary pump with spool valve) जो आपके ट्रैक्टर को कई अलग-अलग हाइड्रोलिक अटैचमेंट जैसे ब्रश कटर (brush cutter), रोटरी स्वीपर (rotary sweepers), लॉग स्प्लिटर्स (log splitters) और बहुत कुछ चलाने की अनुमति प्रदान करता है।

  • ट्रैक्टर 380 ब्रेक्स सिस्टम (Tractor 380 Brakes System):-

आयशर 380 2 डब्लूडी ट्रैक्टर( Eicher 380 2wd Tractor ) मे बात की जाय इसके ब्रेक सिस्टम (Brake System) की जो ट्रैक्टर (Tractor) को किसी भी परिस्तिथि मे तुरंत रोकने मे सक्षम हो तो ट्रेक्टर के साथ सील्ड ड्राई डिस्क ब्रेक्स (Sealed Dry Disk Brakes) दिए गए है। 

वही इसके ब्रेक्स (Brakes) मे मल्टी -डिस्क तेल में डूबे (Multi disc oil immersed brakes) ऊर्जा कुशल ब्रेक्स का विकल्प भी उपलब्ध हैं। जो ट्रैक्टर को ऑफ रोड (Off-Road) और ऑन रोड (On- Road) परिस्थिति मे प्रभावी ढंग से चलने मे मद्दद करता है, और बहुत अधिक टूट-फूट के बिना आसानी से काम करता हैं।

जिससे ट्रैक्टर रखरखाव के खर्च (Maintenance Cost) को काम करने मे मद्दद मिलती है। 

साथ ही मिलता है, ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस (Turning Radius) 3250 मिमी (MM) का जो ट्रैक्टर को ब्रेक्स के साथ आसानी से घूमने मे मद्दद करता है। 

व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार किसी भी प्रकार के ब्रेक्स विकल्प का चुनाव कर सकता है। वर्त्तमान समय के अनुसार आज मल्टी -डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक्स (Multi disc oil immersed brakes) को अधिक पसंद किया जा रहा है।

  • ट्रैक्टर 380 आयशर स्टीयरिंग (Tractor 380 Eicher Steering):-

380 आयशर ट्रैक्टर (380 Eicher Tractor) के आरामदयाक सञ्चालन के लिए दिया गया है, मैकेनिकल स्टीयरिंग (Mechanical Steering) जो कार्यो मे प्रदर्शन के मामले मे बहुत अच्छा है।

फिर भी  टैफे कम्पनी (Tafe Company) द्वारा ऑपरेटर (Operator) को ट्रैक्टर सञ्चालन मे सुविधा प्रदान करने के लिए पावर स्टीयरिंग (Power Steering) का भी विकल्प उपलब्ध कराया गया है। जिसे व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार चुन सकता है।   

अगर व्यक्ति आयशर 380 पावर स्टीयरिंग ट्रैक्टर (Eicher 380 power steering tractor) का चुनाव करता है तो इससे ट्रैक्टर प्राइस थोड़ी बढ़ जाती है। 

  • आयशर 380 माइलेज (Eicher Tractor Mileage):- 

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) मे एक बड़ा ईंधन टैंक दिया गया है, इसकी डीजल भराव क्षमता 45 लीटर की दी गयी है।

जिसकी वजह से ट्रैक्टर लंबे समय तक कार्य करने मे सक्षम बनता है। यह ट्रैक्टर कृषि और व्यवसायिक कार्यो मे बेहतर माइलेज (Mileage) प्रदान करता है जिसकी वजह से इसका 45 लीटर ईंधन टैंक किसी भी कार्य को एक बार मे पूरा करने मे सक्षम है।

  • आयशर 380 इलेक्ट्रिकल्स (Eicher 380 Electricals):-

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) मे विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल फंक्शन्स (Electricals Functions) को ऑपरेट (Operate) करने और ट्रैक्टर को तुरंत स्टार्ट करने के लिए इसमें 12 V 75 Ah बैटरी (Battery) दी गयी है।

  • आयशर 380 की अन्य विशेषताएं (Eicher 380 Other Features):-

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) में कई विशेषताएं हैं जो इसे भारतीय किसानों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्रैक्टर बनाती हैं।

आयशर 380 का वेट (Eicher 380 weight) 1,980 किग्रा  है जो शानदार फील्ड प्रदर्शन के लिए ट्रैक्टर को विश्वसनीय विशेषताएं प्रदान करता है। यह एक 2WD ड्राइव है। 

जिसकी कुल लंबाई (Overall Length) 3,475 मिमी (MM) और कुल चौड़ाई (Overall Width) 1700 मिमी (MM), ट्रैक्टर की कुल उचाई (Overall Height) 2205 मिमी (MM) है, और इसका व्हीलबेस (Wheel Base) 1,910 मिमी (MM) है।

इसमें 390 एमएम (MM) का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) दिया गया है। जो ट्रैक्टर को गहरे खेत मे आसानी से उतरने और चढ़ने मे मद्दद करता है।

आयशर ट्रैक्टर 380 (Eicher Tractor 380) दिखने मे एक बड़े ट्रैक्टर जैसा प्रतीत होता है, क्योकि इसकी बनावट एक बड़े ट्रैक्टर जैसी ही दी गयी है, जिसकी वजह से यह ट्रैक्टर उन लोगो का ध्यान अपने और खींच लेता है, जिन्हे बड़े ट्रैक्टर खरीदना पसंद होता है। 

ट्रैक्टर के वजन (Wight) , लम्बाई (Length) ,चौड़ाई (Width) और उच्चाई (Hight) को ध्यान मे रखते हुए ट्रैक्टर मे आगे (Front) के टायर (Tyre) का साइज (Size) 6.0 X 16 और पीछे (Rear) के टायर का साइज (Size) 13.6 X 28 का दिया गया है। जो ट्रैक्टर को संतुलित ट्रैक्टर बनाता हैं।

  • आयशर ट्रैक्टर 380 डिजाइन और शैली (Eicher Tractor 380 Design And Style):-

आयशर 380 (Eicher 380) मे सिंगल-पीस बोनट (Single- Piece Bonnet) की बात करें तो यह काली पट्टियों (Black Bars) के साथ एक ग्रे रंग (Grey Color) की थीम (Theme) में आयशर (Eicher) ब्रांड (Brand) और मॉडल (Model) के नाम के साथ आता है।

ब्रांड लोगो (Brand Logo) सामने हलोजन लाइट (Halogen light) के बीच से बाहर निकलता हुआ दिया गया है। 

नाइट विजिबिलिटी (Night Visibility) की बात करें तो आयशर 380 (Eicher 380) में फ्रंट हैलोजन लैंप (Front Halogen Lamp) और एलईडी साइड इंडिकेटर्स (LED Side Indicator) दिए गए हैं जो दिखने मे काफी अच्छे लगते हैं।

ट्रैक्टर मे एक समृद्ध 0बाहरी और आंतरिक भाग है, जो ट्रैक्टर को देखने में आकर्षक बनाता है। ट्रैक्टर मे एक आरामदायक एर्गोनोमिक सीट (ergonomic seat) ड्राइवर को बिना थके लंबे समय तक ड्राइव करने की अनुमति देती है।

वही लेग (Leg) और स्टीयरिंग स्पेस (Steering Space) ड्राइव को आरामदायक और थकान मुक्त बनाता है।

ट्रैक्टर मे ड्राइवर के बायीं तरफ (Left Side) स्मोक चिमनी (Smoke Chimney) लगी होती है जबकि ड्राइवर के दायीं तरफ (Right Side) एयर फिल्टर (Air Filter) मौजूद होता है।

हैलोजन एलईडी लाइट्स (Halogen LED Lights) और साइड इंडिकेटर्स (Side Indicators) के साथ वाहन के पिछले हिस्से में अच्छी रोशनी दी गयी है। जिसकी सहायता से ट्रैक्टर के साथ इम्प्लीमेंट्स (Implements) को जोड़कर रात मे भी आसानी से कार्यो को किया जा सकता है।  

ट्रैक्टर के साथ आयशर ट्रैक्टर कंपनी (Eicher Tractor Company) द्वारा एक्सेसरीज (Accessories) मे मिलता है कंपनी फिटेड ड्राबार (Company Fitted Drawbar), टॉपलिंक (Toplink) और टूल्स (Tools)।

आयशर 380 (Eicher 380) कृषि क्षेत्र में अधिकतम दक्षता और उत्पादकता प्रदान करता है क्योंकि यह कई नवीन विशेषताओं और विशिष्टताओं के साथ आता है। जो किसानों की विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त हैं।  

किसानो की सुविधा के लिए आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) की इस Blog मे दी गयी जानकारी की अधिक स्पष्टा के लिए आप आयशर कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो साथ मे दिया गया है।

Please Click Here: Product Link आयशर 380 40 एच पी ट्रैक्टर 

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 tractor) की तरह अन्य  कंपनी के दूसरे मॉडल का लिंक भी साथ मे दिया गया है जो 30-40 hp की पावर मे आते है, इस लिंक को साथ देने का कारण यह है, की खरीददार सभी प्रकार के मॉडल मे अंतर कर सके और अपनी जरूरतों के हिसाब से सही ट्रेक्टर का चुनाव कर सके।

Please Click Here On Link to Know more about tractor and compare:

Massey Ferguson 1035 DI Tonner

Massey Ferguson 1035 DI Mahashakti

Mahindra 275 DI Tu

Mahindra 275 di xp plus

 

 

Eicher 380, 40 hp Tractor, Eicher 380 Tractor, Eicher 380 Price, Eicher 380 Tractor On road Price, Eicher tractor 380 price in India

 

EICHER 380 SPECIFICATIONS

Eicher 380 Engine
No. Of Cylinder 3
Power (HP range) 29.42 kW (40 hp)
Engine Make/ Type SIMPSON WATER COOLED
Cubic Capacity 2500 cc (2.5L)
Engine Rated RPM 2150 RPM
Cooling Water Cooled
Air Filter Oil bath type
PTO HP 34
Fuel Injection Pump Inline
   
Eicher 380 Transmission
Type Center shift/Side shift Partial constant mesh (Optional)
Clutch Single/Dual clutch
Gear Box 8 Forward + 2 Reverse
Battery 12 v 75 Ah
Alternator 12 V 36 A
Forward speed @ rated RPM 30.84 kmph
   
Eicher 380 Brakes
Brakes Sealed dry disc brakes
Option: Multi disc oil immersed brakes
   
Eicher 380 Steering
Steering Mechanical/Power Steering (optional)
   
Eicher 380 Power Take Off
PTO Type Live, Six splined shaft
PTO Speed (Standard) 540 RPM @ 1944 ERPM
PTO - Multispeed & Reverse Optional
   
Eicher 380 Fuel Tank
Capacity 45 litre
   
Eicher 380 Dimensions And Weight Of Tractor
Total Weight 1930 kg
Wheel Base 1910 mm
Overall Length 3475 mm
Overall Width 1700 mm
Overall Height 2205 mm
Ground Clearance 390 MM
Turning Radius With Brakes 3250 MM
   
Eicher 380 Hydraulics
Lifting Capacity (Lower links at horizontal position) 1650 kgf
Three-Point Linkage & Controls Draft, position and response control
Links fitted with CAT-2 (Combi Ball)
   
Eicher 380 Wheels And Tyres
Wheel drive 2 WD
Front 15.24 cm x 40.64 cm (6.0 x 16) Front
Rear 34.54 cm x 71.12 cm (13.6x 28) Rear
   
Eicher 380 Other Informationz
Optional Features Auxilary pump with spool valve
Accessories Company fitted drawbar, top link
Additional Features High torque backup, High fuel efficiency
Warranty 2000 Hour or 2 Year


  Eicher 380, 40 hp Tractor, Eicher 380 Tractor, Eicher 380 Price, Eicher 380 Tractor On road Price, Eicher tractor 380 price in India

 

अस्वीकरण(DISCLAIMER):-

Eicher 380 40 Hp tractor की जानकारी प्रकृति में सामान्य है और कंपनी या इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है।  इस Blog मे दी गयी जानकारी की अधिक स्पष्टा के लिए कृपया कंपनी या डीलर से संपर्क करें अथवा आप कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो ऊपर दिया गया है ।

कृपया कोई भी त्रुटि होने पर tractrojankari28@gmail.com पर बताएं।

 

 




 

 

 

Tags:
  • Eicher 380
  • Eicher 380 Specifications
  • Eicher Tractor 380 price on road
  • Eicher 380 Price List in India
  • Eicher 380 Price Tractor
  • Eicher 380 Mileage
  • 380 eicher tractor
  • eicher 380 hp
  • eicher 380 weight
  • eicher 380 pto hp
  • eicher 380 power steering
  • tractor 380
  • eicher 380 on road price
  • tractor eicher 380
  • eicher tractor 380

Recently Asked Questions

आयशर 380 (Eicher 380) की फ्यूल टैंक कैपेसिटी (Fuel Tank Capacity) 45 लीटर है। जिसकी वजह से बिना रुके किसी भी कार्य को पूरा किया जा सकता है।

भारत में आयशर ट्रैक्टर 380 की कीमत (Eicher Tractor 380 price in India) रु। 6.15-6.45 लाख अनुमानित है। जो स्थान (Place) और राज्यों (State) के अनुसार बदलती रहती है।

हां, आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) उच्च ईंधन माइलेज (high fuel mileage) प्रदान करता है।

लंबी अवधि के कृषि कार्यों को पूरा करने के लिए आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor) 40 एचपी के साथ आता है।

आयशर 380 (Eicher 380) में 8 फॉरवर्ड (Forward) + 2 रिवर्स (Revers) गियर (Gears) हैं।

आयशर 380 (Eicher 380) में सेंटर शिफ्ट (Center Shift) /साइड शिफ्ट (Side Shift Optional) पार्शियल कांस्टेंट मेश (Partial Constant Mesh) ट्रांसमिशन सिस्टम Transmission System दिया गया है।

आयशर 380 (Eicher 380) में ड्राई डिस्क (Dry Disc) / तेल में डूबे हुए ब्रेक (वैकल्पिक)(Oil Immersed Disc Brakes Optional) दिए गए हैं।

आयशर 380 (Eicher 380) 34 पीटीओ एचपी (PTO HP) डिलीवर करता है।

Eicher 380 (Eicher 380) में 1910 MM का व्हीलबेस(Wheel Base) मिलता है।

Eicher 380 (Eicher 380) का क्लच टाइप (Clutch Type) सिंगल (Single)/डुअल क्लच (वैकल्पिक) (Dual Clutch Optional) आता है।

ट्रैक्टर आयशर 380 (Tractor Eicher 380) की कुल लंबाई (Overall Length) 3,475 मिमी (MM) और कुल चौड़ाई (Overall Width) 1700 मिमी (MM), ट्रैक्टर की कुल उचाई (Overall Height) 2205 मिमी (MM) है और 390 एमएम (MM) का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) दिया गया है।

Related Products