Loading...

MF 1035 di Mahashakti
PRICE 5.80 लाख (Lakh) - 6.00 लाख (Lakh) के बीच अनुमानित
PTO HP 33.2 HP
GEAR BOX 8 फॉरवर्ड (Forward) & 2 रिवर्स (Reverse)
BREAK ड्राई डिस्क ब्रेक्स (Dry Disc Brakes) (डूरा ब्रेक्स /Dura Brakes)
WARRANTY 2000 घंटे (hours) / 2 साल (years)

बहुत सारे किसान मित्र एमफ 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टरMF 1035 DI Mahashakti Tractor के बारे में इंटरनेट पर जानकारी खोज रहे हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई / Massey Ferguson 1035 di की संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं, जिससे उनको इस ट्रैक्टर की संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल सके।

इस प्रकार आज के लेख में आप मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई कीमत / Massey Ferguson 1035 di price से लेकर उसके फीचर्स (Features), फंक्शन्स (Functions), स्पेसिफिकेशन(Specifications), क्वालिटी(Quality) आदि के बारे में विस्तार से जान पाएंगे इसलिए यह पोस्ट उन सभी किसान मित्रों के लिए बेहद खास होने वाली जो इस ट्रैक्टर को खरीदने की सोच रहे हैं। तो चलिए बढ़ते हैं आज के लेख की तरफ।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महा शक्ति / Massey Ferguson 1035 DI Maha Shakti के बारे में –

नई मैसी फर्ग्यूसन अपने ब्रांड के सबसे शक्तिशाली व किफायती ट्रैक्टरों में से एक है। इसमें उत्कृष्ट मजबूती व भरोसेमंद फीचर्स उपलब्ध है, जो इसके आकर्षण की खास वजह है। यह ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) कंपनी द्वारा निर्मित किया गया सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर की list में शामिल है।

मैसी 1035 ट्रैक्टर (Massey 1035 tractor) आपके परिचालन या व्यवसायिक कार्यों को नया व ऊंचा स्तर प्रदान करने के लिए एक आदर्श प्रणाली विकल्प है। इसमें एडवांस फीचर्स (Advance Features) व स्पेसिफिकेशन (Specifications) उपलब्ध है जो इसे कुशल बनाने में सक्षम है।

मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है मार्केट में जो प्रदर्शन में उत्कृष्ट दक्षता व प्रभावशीलता से लैस है। ट्रैक्टर के साथ 3 सिलेंडर जुड़े हैं जिसमें उत्कृष्ट क्षमता व पेशकश के लिए अधिकतम दक्षता है।

Massey 1035 DI इंडिया में 2022 की योग्य व मजबूत होने के दावे के साथ सुपर क्लासी ट्रैक्टर माना जा रहा है। इसमें किसानों के लिए सभी प्रकार के उपयोगी सर्वोत्तम सुविधाओं, गुणवत्ता व मूल्य का समामेल है जो किसानों के लिए उपयुक्त (suitable) साबित होता है।

 

MF 1035 DI Mahashakti

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति इंजन क्षमता (MF 1035 di Mahashakti Engine capacity) –

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 DI Mahashakti) एक 39 HP का ट्रैक्टर है, एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) की इंजन क्षमता (Engine Capacity) 2400cc (2.40 लीटर) है जो लंबे वक्त तक चलने के लिए टिकाऊ है, इसके अलावा इसमें 3 सिलेंडर (Cylinders) वाला 2500 रेटेड आरपीएम (RPM) जनरेट करने वाला इंजन दिया गया है।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) के इंजन (Engine) को डीजल सप्लाई (Diesel Supply) करने के लिए उपयोग किया गया है, इनलाइन फ्यूल इंजेक्शन पंप (Inline Fuel Injection Pump) जो बोस्च (Bosch )कंपनी है।

कार्यो के दौरान ट्रैक्टर (Tractor) को साफ हवा प्रदान करने के लिए दिया गया है, ड्राई एयर फ़िल्टर (Dry Air Filter) और इंजन (Engine) को जल्दी गर्म होने से रोकने के लिए उपयोग किया वाटर कोल्डेड कूलिंग सिस्टम (Water Colded Cooling System) ।

इस प्रकार का इंजन (Engine) संयोजन खरीददारों के लिए काफी अच्छा है। जिसमे सभी प्रकार के कार्यो को ध्यान रख कर ट्रैक्टर का निर्माण किया गया है।

MF 1035 di Mahashakti

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई फीचर्स / Massey Ferguson 1035 DI Features –

यह मॉडल अपने top features व best options के साथ किसानों के लिए उपलब्ध है। ये फीचर्स निम्न प्रकार से हैं :

  1. मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर ( Messi Ferguson 1035 DI Tractor) देखने में आकर्षक व भरोसेमंद है।
  2. मैसी फर्ग्यूसन 1035 ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 tractor) में ड्राई डिस्क ब्रेक (Dry Disc Brakes) है जो कि प्रभावी ब्रेकिंग क्षमता (effective braking capacity) प्रदान करता है और फिसलन (Slipage) से बचाता है। इन ब्रेक्स के साथ ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस (Turning Radius with Brakes) 2850 MM दिया गया है, जिससे घुमाव पर ट्रैक्टर आसानी से घूम जाता है।
  3. मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई डीजल टैंक कैपेसिटी (Massey Ferguson 1035 di diesel tank capacity) की बात जाये तो इस ट्रैक्टर के टैंक की तेल भराव क्षमता कुल 47 लीटर (Liter) है। जो किसी भी कार्य को करने के लिए काफी है।
  4. खेतों में अनेक कृषि गतिविधियों के लिए यह एक विशिष्ट तरीके से डिजाइन किया गया ट्रैक्टर है।
  5. मैसी 1035 डीआई ट्रैक्टर (Massey 1035 di tractor) (Tractor) में क्लच के दो विकल्प उपलब्ध है जो सिंगल क्लच और ड्यूल क्लच प्रकार के आते है। दोनों ही क्लच विकल्प अपने उपयोग मे बेहतरीन प्रर्दशन प्रदान करते है। ड्यूल क्लच का उपयोग मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के उपकरणों का ट्रैक्टर के साथ उपयोग करने के लिए किया जाता है। जिसे किसान अपने कार्यो के अनुरूप चुन सकता है।
  6. मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti tractor) मे ट्रांसमिशन टाइप भी दो प्रकार का दिया गया है जो स्टाइलिश मेश (Sliding Mesh) पार्शियल कांस्टेंट मेष (Partial Constant Mesh) टाइप मे मिलता है। जिसे किसान अपने कार्यो के अनुरूप चुन सकता है।
  7. मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti tractor) के गियर बॉक्स (Gear Box) मे कुल 10 गियर्स (Gears) दिए गए है जिनमे 8 फॉरवर्ड (Forward) और 2 रिवर्स (Revers) गियर्स (Gears) के सेट दिए गए है। इन गियर्स द्वारा 30.2 KM/H की
  8. मिनिमम और मैक्सिमम स्पीड को प्राप्त किया जा सकता है। इन गियर्स सेट (Gears Set) मे 6 फॉरवर्ड (Forward) और 2 रिवर्स (Revers) गियर्स (Gears) का ऑप्शन (Option) भी उपलब्ध है।
  9. यह एक 2 व्हील ड्राइव (2 Wheel Drive) ट्रैक्टर है और इसे नियंत्रित किया जाना आसान है अतः ऑपरेटरों (Operator) के लिए कोई समस्या नहीं है।
  10. 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है।
  11. इसमें एडजेस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर, टूलबॉक्स, बॉटल होल्डर सहित अतिरिक्त सुविधा मौजूद है जिस कारण यह किसानों के बीच एक लोकप्रिय ट्रैक्टर है।
  12. मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di Tractor) 6×16 size के फ्रंट टायर (Front Tyre) तथा 12.4×28 size के रियर टायर (Rear Tyre) के साथ आता है। इसमें रियर टायर (Rear Tyre) का एक और ऑप्शन (Option) उपलब्ध है जो 13.6 X 28 size मे आता है। बड़े टायर ट्रैक्टर की जमीन पर पकड़ अच्छी बनाता है और गीले खेत मे फिलसन से बचाता है।
  13. इस ट्रैक्टर में डीलक्स एडजेस्टेबल सीट (Deluxe Adjustable Seat) संग उठा हुआ प्लेटफार्म (Platform) है जो बेहतर आराम प्रदान करता है।
  14. कृषि (Agriculture) व वाणिज्य (Commercial) कार्यों के लिए यह उपयुक्त ट्रैक्टर है।

MF 1035 DI Mahashakti

Massey Ferguson 1035 DI / मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई क्यूं है किसानों के लिए खास?

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti Tractor) मे  बेहतर 39 एचपी (HP) डीजल इंजन जो वाटर-कूल्ड तकनीक (Water Cooled Technology) व ड्राई टाइप एयर फिल्टर (Dry Type Air Filter) के साथ आता है।

न्यू मॉडल मैसी फर्ग्यूसन महाशक्ति ट्रैक्टर (New model Massey Ferguson Mahashakti tractor) में ड्राई टाइप सिंगल (Dry Type Single)/ड्यूल (Duel) क्लच ( Clutch) उपलब्ध है, जो उपयोगकर्ता के लिए सुचारू व आसान कार्य प्रदान करने में सक्षम है।

इसमें मैनुअल (Manual)/पावर स्टेयरिंग ऑप्शनल (Power Steering Optional) उपलब्ध है जिससे ट्रैक्टर को नियंत्रित करना और तेजी से प्रतिक्रिया करना काफी आसान हो जाता है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 DI Mahashakti Tractor) मे हाइड्रोलिक्स (Hydraulics) का कण्ट्रोल (Control) ड्राफ्ट(Draft),पोजीशन(Position) एंड (and) रेस्पॉन्स (Response) दिया गया। जिसके साथ 3 पॉइंट लिंकेज (3 Point Linkage) केटेगरी-1(Category-1) का दिया गया है।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) के हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता 1100kg है। ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक्स (Hydraulics) के साथ उपकरणों के बेहतरीन उपयोग के लिए जो पीटीओ शाफ़्ट (PTO Shaft) दी गयी है वो 6 स्प्लीन टाइप (Spline Type) की दी गयी है।

जो सिंगल स्पीड पीटीओ  (Single Speed PTO) प्रदान करता है। यह उपकरणों (Implements/Applications) के उपयोग के लिए 540 आरपीएम (RPM) @ 1500 इआरपीएम (ERPM) की स्पीड प्रदान कर 33.2 एचपी (HP) का पीटीओ आउटपुट (PTO Output) प्रदान करता है। ।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे दिया गया है ड्राई डिस्क ब्रेक (Dry Disc Brakes) जो कम फिसलन व उच्च पकड़ संभव बनाता है।

मैसी फर्ग्यूसन1035 डीआई 39 एच पी माइलेज (Massey Ferguson 1035 di 39 hp mileage) हर क्षेत्र में किफायती एवं लाभकारी है।

मैसी फर्ग्यूसन1035 डीआई ईंधन टैंक क्षमता (Massey Ferguson 1035 di fuel tank capacity) 47 लीटर है, जो लम्बे वक्त के कार्य के लिए लाभकारी है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) एक पूर्ण आकार का ट्रैक्टर है, जिसका व्हीलबेस (Wheel Base) 1785 मिमी (MM) और कुल लंबाई (Total Height) 3340 मिमी(MM) है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) 345 मिमी(MM) है।

अगर बात करे मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई वजन (Massey Ferguson 1035 di weight) की तो ट्रैक्टर का कुल वजन 1700 किलोग्राम है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Maha shakti) किसानों और ऑपरेटरों के आराम के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इन फीचर्स में एडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seat), पावरफुल हेडलैम्प्स (Powerful Headlamp) और कई और एडवांस फीचर्स (Advance Features) शामिल हैं।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 DI Mahashakti) ट्रैक्टर मुख्य तौर पर उपयोग में लाने वाली फसलों जैसे- गेहूं, धान, गन्ना आदि के कार्यों में लचीला है।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) में ड्रॉब हिच (Drub Hitch), हुक (H00k), टॉप लिंक (Top Link), बंपर (Bumper) व चंदवा (Drawbar) जैसे तमाम सहायक उपकरण मौजूद है जो किसानों के लिए इसे विशेष बनाते हैं।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) की इस Blog मे दी गयी जानकारी और फोटो (Photo) की अधिक स्पष्टा के लिए आप मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) के मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) Product Link से भी चैक कर सकते है जो साथ मे दिया गया है।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) के समान अन्य कंपनी के सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला 39 HP ट्रैक्टर के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे : महिंद्रा 275 डी आई एक्स पी प्लस (Mahindra 275 DI XP Plus).

MF 1035 di Mahashakti

मैसी फर्ग्यूसन 1035 महाशक्ति कीमत (Massey Ferguson 1035 mahashakti Price) –

यह ट्रैक्टर काफी सस्ता, किफायती व अपने ब्रांड के अन्य ट्रैक्टरों में सर्वश्रेष्ठ हैं। मैसी फर्ग्यूसन 1035 महाशक्ति कीमत (Massey ferguson 1035 mahashakti price) अपनी कम कीमत व उच्च प्रदर्शन के लिए एक प्रसिद्ध मॉडल है। यह ट्रैक्टर किसानों के बजट में है जो उनकी खेती की सभी बुनियादी तथा उन्नत जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।

मैसी फर्ग्यूसन1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर की कीमत (Massey ferguson 1035 di mahashakti tractor price) 5.80 – 6.00 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

अगर बात करे मैसी फर्ग्यूसन1035 डीआई महाशक्ति ऑन रोड प्राइस (Massey Ferguson 1035 di mahashakti on road price) राज्य (State) व स्थान (Place) के अनुसार बदलती रहती है।

मैसी फर्ग्यूसन 39 एचपी प्राइस ऑन रोड (Massey Ferguson 39 hp tractor price on road) मे अंतर का मुख्य कारण राज्यों की कर दरो मे अंतर का पाया जाना है।

ऊपर बताई गयी प्राइस (Price) मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ऑन रोड प्राइस 2021 (Massey Ferguson 1035 di mahashakti on road price 2021) है। मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ऑन रोड प्राइस 2022 (Massey Ferguson 1035 di mahashakti on road price 2022) के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) डीलर (Dealer) से सम्पर्क करे।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर ऑन-रोड प्राइस २०२१ (MF 1035 di Mahashakti Tractor On Road Price 2021) बहुत सस्ती कीमत के साथ अपनी श्रेणी के टॉप ट्रैक्टरों में से सर्वश्रेष्ठ है। ट्रैक्टर का यह मॉडल (Model) अपने टॉप फीचर्स (Top Features) और प्रदर्शन (Performance) के लिए सभी किसान मित्रों के लिए लाभकारी है, जो प्रभावी व कुशल कार्य प्रदान करता है।

MF 1035 di mahashakti

 

Massey Ferguson 1035 DI MAHASHAKTI SPECIFICATIONS

ENGINE
HP Category 39 HP (28.368 KW)
Engine SIMPSONS S337 T III A
Engine Capacity 2400 cc (2.40L)
Engine Rated RPM 2500 RPM
No of Cylinder 3
Fuel Injection Pump Inline
Air Filter Dry type
Cooling System Water Cooled
TRANSMISSION (GEARBOX)
Clutch Type Single / Dual
Transmission Type Sliding / Partial Constant mesh
Speed Min-Max 30.2 km/ph
Forward Gears 8 / (optional 6 )
Reverse Gears 2
BRAKES
Brake Type Dry Disc Brakes (Dura Brakes)
Turning Radius With Brake 2850 mm
STEERING
Steering Type Mechanical / Power Steering
Steering Adjustment NO
POWER TAKE-OFF
PTO Type Live 6 Spline- Single-speed PTO
PTO RPM 540 @ 1500 ERPM
PTO POWER 33.2 HP
FUEL CAPACITY
Fuel Tank Capacity 47 liters
ELECTRICALS
ELECTRICALS 12 V 75 Ah Battery, 12 V 36 A Alternator
DIMENSION AND WEIGHT
Weight 1700 KG
Wheelbase 1785 MM
Overall Height 2210 MM
Overall Length 3340 MM
Tractor Width 1650 MM
Ground Clearance 345 MM
LIFTING CAPACITY (HYDRAULICS)
Lift Capacity In Kg 1100 kg
3 Point Linkage Link Fitted With Category – I (Combi Ball)
Hydraulic Controls Draft, position, and response control
TYRE SIZE
Front 6 X 16
Rear 12.4 X 28 / 13.6 X 28 (optional)
ADDITIONAL FEATURES
Drive Type 2WD
Additional Features Adjustable Seat, Mobile charger, Best design, Automatic depth controller
Accessories Front Bumper. Optional: Adjustable front axle, Tool, Toplink, Canopy, Hook, Drawbar
WARRANTY
Warranty 2 years / 2000 hours

 

मैसी फर्ग्यूसन1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर सामान्य प्रश्न (Massey Ferguson 1035 di mahashakti tractor)

FAQ:-

प्रश्नः  मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di mahashakti tractor) की कीमत क्या है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di mahashakti  tractor)  की कीमत 580000-600000 के बीच मे अनुमानित है।

प्रश्नः मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di mahashakti ) कितनी हॉर्स पावर (HP) प्रदान करता  है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di mahashakti ) 39 एचपी (HP) प्रदान करता है।

प्रश्नः मैसी 1035 डीआई 39 एचपी ट्रैक्टर (Massey 1035 DI 39 HP Tractor) के इंजन (Engine) मे कितने सिलेंडर हैं?

उत्तर: मैसी 1035 डीआई 39 एचपी ट्रैक्टर (Massey 1035 DI 39 HP Tractor) के इंजन (Engine) मे 3 सिलेंडर हैं।

प्रश्न:  मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति(Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) में कौन सा क्लच (Clutch) मिलता है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) में ड्राई टाइप (Dry Type) सिंगल/ड्यूल (Single/Dual) क्लच (Clutch) मिलता है।

प्रश्न: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) में किस प्रकार का ट्रांसमिशन सिस्टम (Transmission System) मिलता है?

उत्तर: एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे स्लाइडिंग (Sliding)/आंशिक कॉन्स्टेंट मेश (Partial Constant Mesh) ट्रांसमिशन (Transmission) सिस्टम है।

प्रश्न: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) के गियर बॉक्स (Gear Box) में कितने गियर सेट (Gear Set) उपलब्ध है।

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) के गियर बॉक्स (Gear Box) में 8 फॉरवर्ड गियर (Forward Gear) और 2 रिवर्स गियर (Revers Gear) के सेट हैं। इसमें 6 फॉरवर्ड गियर (Forward Gear) और 2 रिवर्स (Revers Gear) का विकल्प  भी उपलब्ध है।

प्रश्न: कंपनी द्वारा एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे  कौन सा कूलिंग सिस्टम (Cooling System) किस प्रकार का दिया गया है?

उत्तर: कंपनी द्वारा एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम (Water Colded Cooling System)  दिया गया है।

प्रश्न: मैसी फर्ग्यूसन 1035 महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 Mahashakti) में कंपनी (Company) द्वारा कौन सा ब्रेक सिस्टम (Brakes System) दिया गया है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 1035 महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 Mahashakti) में कंपनी (Company) द्वारा ड्राई डिस्क ब्रेक (Dry Disc Brakes) दिया गया हैं।

प्रश्न: एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) का स्टीयरिंग प्रकार (Steering Type) क्या है?

उत्तर: कंपनी द्वारा एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे स्टीयरिंग प्रकार (Steering Type) दो प्रकार का दिया गया है जो मैन्युअल (Manual) / पावर स्टीयरिंग (Power Steering) के रूप मे आता है।

प्रश्न: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massy Ferguson 1035 di mahashakti tractor) की ईंधन टैंक (Fuel Tank) क्षमता (Capacity) क्या है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर (Massy Ferguson 1035 di Maha Shakti tractor) में 47 लीटर (Liter) का फ्यूल टैंक (Fuel Tank) है।

प्रश्न: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashaki) का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) और व्हीलबेस (Wheel Base) क्या है?

उत्तर: एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) में 345 एमएम (MM) का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) और 1,785 एमएम (MM) का व्हीलबेस (Wheel Base) दिया गया है। जो ट्रैक्टर को उबड़ खाबड़ खेत मैं आसानी से चलने मे मदद करता है।

प्रश्न: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Maha Shakti) की हाइड्रोलिक क्षमता (Hydraulics Capacity) क्या है?

उत्तर: मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Maha Shakti) के हाइड्रोलिक (Hydraulics) की वजन उठाने की क्षमता 1100 किलोग्राम है। जिसकी वजह से किसी भी उपकरण को ट्रैक्टर के साथ अटैच कर आसानी से चलाया जा सकता है।

प्रश्न: एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) के टायर (Tyre) का आकार क्या है?

उत्तर: एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे  6 X 16 के  फ्रंट टायर (Front Tyre) और 12.4 X 28 / 13.6 X 28 ऑप्शनल (Optional) रियर टायर (Rear Tyre) है।

प्रश्न: एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) 2WD या 4WD है?

उत्तर: एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) केवल 2WD में उपलब्ध है।

प्रश्न: एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) की वारंटी (Warranty) क्या है?

उत्तर: कंपनी एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) के साथ 2000 घंटे / 2 साल की वारंटी दे रही है।

अस्वीकरण (Disclaimer):-

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di Maha Shakti Tractor) उत्पाद की जानकारी प्रकृति में सामान्य है और कंपनी या इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। इस Blog मे दी गयी जानकारी की अधिक स्पष्टा के लिए कृप्या कंपनी या डीलर से संपर्क करें अथवा आप कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो ऊपर दिया गया है।

 

कृपया कोई भी त्रुटि होने पर tractrojankari28@gmail.com पर बताएं।

 

 

Tags:
  • 1035 di massey ferguson 2022 price
  • Massey ferguson 1035 di mileage
  • Massey ferguson 1035 di wiring price

Recently Asked Questions

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 1035 di mahashakti  tractor)  की कीमत 580000-600000 के बीच मे अनुमानित है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di mahashakti ) 39 एचपी (HP) प्रदान करता है।

मैसी 1035 डीआई 39 एचपी ट्रैक्टर (Massey 1035 DI 39 HP Tractor) के इंजन (Engine) मे 3 सिलेंडर हैं।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) में ड्राई टाइप (Dry Type) सिंगल/ड्यूल (Single/Dual) क्लच (Clutch) मिलता है।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे स्लाइडिंग (Sliding)/आंशिक कॉन्स्टेंट मेश (Partial Constant Mesh) ट्रांसमिशन (Transmission) सिस्टम है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Mahashakti) के गियर बॉक्स (Gear Box) में 8 फॉरवर्ड गियर (Forward Gear) और 2 रिवर्स गियर (Revers Gear) के सेट हैं। इसमें 6 फॉरवर्ड गियर (Forward Gear) और 2 रिवर्स (Revers Gear) का विकल्प  भी उपलब्ध है।

कंपनी द्वारा एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम (Water Colded Cooling System)  दिया गया है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 Mahashakti) में कंपनी (Company) द्वारा ड्राई डिस्क ब्रेक (Dry Disc Brakes) दिया गया हैं।

कंपनी द्वारा एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे स्टीयरिंग प्रकार (Steering Type) दो प्रकार का दिया गया है जो मैन्युअल (Manual) / पावर स्टीयरिंग (Power Steering) के रूप मे आता है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर (Massy Ferguson 1035 di Maha Shakti tractor) में 47 लीटर (Liter) का फ्यूल टैंक (Fuel Tank) है।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) में 345 एमएम (MM) का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) और 1,785 एमएम (MM) का व्हीलबेस (Wheel Base) दिया गया है। जो ट्रैक्टर को उबड़ खाबड़ खेत मैं आसानी से चलने मे मदद करता है।

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई महाशक्ति (Massey Ferguson 1035 di Maha Shakti) के हाइड्रोलिक (Hydraulics) की वजन उठाने की क्षमता 1100 किलोग्राम है। जिसकी वजह से किसी भी उपकरण को ट्रैक्टर के साथ अटैच कर आसानी से चलाया जा सकता है।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) मे  6 X 16 के  फ्रंट टायर (Front Tyre) और 12.4 X 28 / 13.6 X 28 ऑप्शनल (Optional) रियर टायर (Rear Tyre) है।

एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) केवल 2WD में उपलब्ध है।

कंपनी एमफ 1035 डीआई महाशक्ति (MF 1035 di Mahashakti) के साथ 2000 घंटे / 2 साल की वारंटी दे रही है।

Related Products