Loading...

Massey Ferguson 244 DI PM
PRICE 6.50 लाख(Lakh) से 7.00 लाख(Lakh) के बीच मे अनुमानित
PTO HP LPTO
GEAR BOX 8 फॉरवर्ड (Forward)+ 2 रिवर्स (Revers)
BREAK 5D आयल इमेरसेड ब्रेक्स (5D Oil Immersed Brakes)
WARRANTY 2100 घंटे (Hours) / 2 साल (Years)

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) एक  44 एचपी (HP) श्रेणी का ट्रेक्टर है जो मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) की 41-50 एचपी (HP)  श्रृंखला से सम्बंधित है।

इस नए एमएफ 244 डीआई पीएम ट्रैक्टरों (MF 244 DI PM Tractor) को अभी हाल मे ही मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

जिन्हें विशेष रूप से धान की खेती के लिए संशोधित किया गया है, जबकि आप उन को प्रदान किये गए  जाने वाले किसी भी काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता को बरकरार रखते हैं, जिसमें मिट्टी की पैडलिंग (Mud Puddling), भारी ड्यूटी ट्रांसपोर्ट (Heavy-Duty Transport), हार्वेस्टर (Harvester), बेलर (Baler), पावर बार (Power Bar), और कई अन्य कार्य शामिल है।

एमएफ 244 डीआई पीएम (MF 244 DI PM) शुष्क भूमि (Dry Land ) या हल्की पैडलिंग (Light Paddling) के लिए एकदम सही है

यदि आप उचित मूल्य पर एक बढ़िया और टिकाऊ ट्रैक्टर लेना चाहते हैं, तो मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई (Massey Ferguson 244 DI ) आपके लिए सबसे अच्छा है।

यह ट्रैक्टर अभी भी कम कीमत की रेंज में उपलब्ध है, जो उन्नत सुविधाओं के साथ आता है। 244 मैसी फर्ग्यूसन पीएम (244 Massey Ferguson PM) ट्रैक्टर (Tractor) को अत्यधिक उन्नत विशेषज्ञता के साथ प्रदान किया है, जो इसे सबसे बड़ा शक्तिशाली ट्रैक्टर बनाता है।

यह ट्रैक्टर मॉडल मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) ट्रैक्टर ब्रांड कंपनी द्वारा प्रदान किया गया है, जो अपने ग्राहक सहायता के लिए पहचाना जाता है। नतीजतन, कंपनी बजट के अनुकूल मूल्य श्रृंखला में ट्रैक्टर प्रदान करती है, और मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर 244 (Massey Ferguson tractor 244 ) जिसका एक अच्छा उदाहरण है।

Massey Ferguson 244 DI PM

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम फीचर्स (Massey Ferguson 244 DI PM Features):-

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) ट्रेक्टर श्रृंखला (Tractor Series) के 41-50 एचपी (HP) श्रृंखला (Series) से सम्बंधित है और एक सर्वोच्चता आउटपुट (Best Output) 44 एचपी (HP) प्रदान करता है। । एमएफ 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर (MF 244 DI PM Tractor) शुष्क भूमि या गहराईहीन पोखर के लिए उपयुक्त है।

एमएफ 244 पीएम ट्रैक्टर (MF 244 PM Tractor) मे आपको मिलता है 2600 CC का पावरफुल (Powerful) इंजन (Engine) जो 1900 रेटेड आरपीएम (Rated RPM) पावर (Power) प्रदान करता है, जिससे विभिन्न प्रकार के कठिन कार्यो को करने की गति प्राप्त होती है।

एमफ 244 पुड्लिंग स्पेशल (MF 244 Puddling Special) के इंजन को डीजल पहुंचने के लिए दिया गया है बोस्च कंपनी (Bosch Company) का इन-लाइन फ्यूल पंप (In-line Fuel Pump)।

बोस्च कंपनी (Bosch Company) का ये फ्यूल पंप (Fuel Pump) ट्रेक्टर को तेल सप्लाई (Diesel Supply) के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, क्योकि इसमें किसी भी तरह का मेन्टिनेन्स (Maintenance) का खर्च नहीं होता है। 

यह पंप डीजल से पानी को अलग करता है और ट्रेक्टर को उपयोग के लिए शुद्ध डीज़ल प्रदान करता है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर (Massey Ferguson 244 DI PM Tractor) को खेतो के धूल भरे वातावरण मे निरंतर कार्यो को गति प्रदान करने तथा इंजन (Engine) को साफ व शुद्ध हवा प्रदान करने के लिए वैट टाइप 3 स्टेज (Wet Type 3- Stage) एयर फ़िल्टर (Air Filter) प्रदान किये गए है। 

ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Tractor Massey Ferguson 244 DI PM) मे ट्रांसमिशन टाइप (Transmission Type ) पार्शियल कांस्टेंट मेश (Partial Constant Mesh) दिया गया है।

इस तरह का ट्रांसमिशन सिस्टम (Transmission System) बिना अधिक परिश्रम के आसानी से गियर्स (Gears) चेंज (Change) करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस ट्रैक्टर के गियर बॉक्स (Gear Box) मे 10-स्पीड (Speeds) के गियर सेट (Gear Set) दिए गए है, जिसमें 8 फॉरवर्ड (Forward) और 2 रिवर्स (Revers) पीसीएम (PCM) गियर (Gear) दिए गए हैं।

इन गियर्स द्वारा मैक्सिमम फॉरवर्ड स्पीड ( Maximum Forward Speed) 30.4 Km/h प्राप्त की जा सकती है।

पीसीएम (PCM) पद्धति के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीडी (Massey Ferguson 244 di PD) की पोस्ट (Post) को देखे

ट्रैक्टर मे गियर शिफ्टिंग लीवर सेंटर शिफ्ट (Center Shift) दिया गया है। जिसके द्वारा ओपेरटर (Operator) आसानी से गियर (Gear) बदल सकता है,और गियर लीवर (Gear Lever) ऑपरेटर (Operator) की पहुंच मे रहता है।     

जमीन और सड़कों पर ट्रैक्टर से सर्वोच्च प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए ये गियर सबसे अच्छे होते हैं। मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) एक 2-व्हील ड्राइव  (2- Wheel Drive ) ट्रैक्टर है।

जिसमे पीछे के 2 पहियों के माध्यम से ट्रैक्टर को ताकत प्रदान की जाती है। कृषि और व्यवसायिक उपकरणों का सरलता पूर्वक उपयोग करने के लिए इसमें  हाइड्रोलिक्स सिस्टम (Hydraulics System) आयल इमेर्सेड फर्गुसन हाइड्रोलिक्स सिस्टम (Oil Immersed Ferguson Hydraulics System) का उपयोग किया गया है।

इस ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक्स लिफ्ट (Hydraulic Lift ) की भार उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम है। मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर  (Massey Ferguson 244 DI PD tractor) मे हाइड्रोलिक्स (Hydraulics) के कुशल उपयोग के लिए पीटीओ टाइप (PTO Type)  एलपीटीओ (LPTO) दिया गया है।

जो उपकरणों को चलने के लिए 540 आरपीएम (RPM) की पावर (Power) प्रदान करता है। जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक (Commercial) और कृषि (Farming) उपकरणों को ट्रैक्टर के साथ  जोड़कर आसानी से उपयोग मे लाया जा सकता है।

ट्रैक्टरों को लाइव पीटीओ (LPTO) प्रदान करने का मुख्य यह है जब किसी उपकरण (Implement) को ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर उपयोग मे लाया जाता है तो लाइव पीटीओ  (LPTO) ट्रैक्टर गति से स्वतंत्र रूप से पीटीओ रोटेशन (PTO Rotation) को नियंत्रित करने की अनुमति प्रदान करता है।

जिसका एक फायदा यह होता है की जब पीटीओ (PTO) संचालित उपकरणों को प्रदान किये गए लोड को संचालित करने के लिए अथवा उपकरणों को पकड़ने के लिए ट्रैक्टर की गति को धीमा करने अथवा चलना बंद करने की आवश्यकता होती है उसकी अनुमति प्रदान करता है।

ट्रैक्टर मे हाइड्रोलिक्स (Hydraulics) के बेहतर उपयोग के लिए ड्यूल क्लच (Dual Clutch) प्रदान किया गया है।

जिसके द्वारा खेत मे ट्रैक्टर को एक ही जगह स्थिर करके दूसरे क्लच द्वारा उपकरणों को पीटीओ द्वारा आसानी से चलाया जा सके और कृषि कार्यो को गति प्रदान की जा सके साथ ही कार्यो मे फ्यूल कॉस्ट (Fuel Cost) को कम किया जा सके।         

अधिकतम आसानी और अत्यधिक उत्पादकता प्रदान करने के लिए यह ट्रैक्टर मैनुअल स्टीयरिंग (Manual Steering) के साथ उपलब्ध है।

सर्वोच्च इंजन प्रदर्शन (Best Engine Efficiency) के साथ, ट्रैक्टर की जमीन पर पकड़ बनाये रखने के लिए ट्रैक्टर की ब्रेक्स (Brakes) क्षमता को भी बढ़ाया गया है,जिसके लिए इस ट्रैक्टर में 5डी तेल में डूबे हुए ब्रेक्स (5D Oil immersed Brakes) का उपयोग किया गया है।

इन ब्रेक्स (Brakes) द्वारा ट्रैक्टर को किसी भी परिस्तिथि मे आसानी से रोका जा सकता है,और बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

इस प्रकार के ब्रेक्स (Brakes) का मेंटिनेंस कॉस्ट (Maintenance Cost) भी बहुत काम होता है। ट्रैक्टर आधुनिक बुनियादी बातों से लैस है जो अधिकतम उत्पादकता देने में मदद करता है।

Massey Ferguson 244 DI PM

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई ट्रैक्टर की शानदार विशेषताएं (Massey Ferguson 244 DI Tractor Great features):

ट्रैक्टर का डीजल इंजन 44 HP का पावर आउटपुट प्रदान करने में कुशल है। मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson Tractor) का इंजन (Engine) अपनी स्थिरता (consistency) और भारी शुल्क क्षमताओं (heavy-duty abilities) के लिए पहचाने जाते हैं।

244 मैसी फर्ग्यूसन (244 Massey Ferguson) ट्रैक्टर में 13.6 x 28 इंच का रियर टायर (Rear Tyre) दिया गया है वही सामने (Front) के टायर (Tyre) 6 x 16 इंच का दिया गया है।

इन टायर (Tyre) के बेहतर उपयोग के लिए फ्रंट एक्सेल (Front Axel) स्वेप्ट (Swept),फिक्स्ड (Fixed) 2-डब्लूडी (2-WD) दिया गया है, वही रियर एक्सेल (Rear Axel) डायरेक्ट ड्राइव (Direct Drive) दिया गया है।

सुविधाओं का यह समामेलन इस ट्रैक्टर को भारत में सबसे बड़ा कुशल (greatest efficient) और वैल्यू फॉर मनी (Value for Money) ट्रैक्टर बनाता है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) 1785 मिमी (MM) के व्हीलबेस (Wheel Base) वाला एक बड़ा ट्रैक्टर है।

ट्रैक्टर की ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) 345 मिमी (MM) दी गयी है। जिसकी वजह से ट्रेक्टर गहरे खेतो मे भी आसानी से उतरकर आसानी से बाहर आ सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) किसानों और ऑपरेटरों की आसानी के लिए अप-टू-डेट (UP to Date) सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है।

इन सुविधाओं में अनुकूलनीय सीटें, कमांडिंग हेडलैम्प और कई और प्रगतिशील विशेषताएं शामिल हैं। इस ट्रेक्टर की सुंदरता (Looking) को दूसरे ट्रैक्टरो से भिन्न (Different) करने के लिए फ्रंट ग्रिल (Front Grill) सिल्वर (Silver) कलर (Color) की दी गयी है जो देखने मे बहुत आकर्षक (Attractive) लगती है।

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) 2022 में एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है, जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान और बहुत मान्यता प्राप्त ट्रैक्टर है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) एक अद्भुत और सुरुचिपूर्ण ट्रैक्टर है जिसे एक महान डिजाइन (Great Design) और विशेष संरचना (Exclusive Structure) प्रदान की गयी है।

भारत में मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson Tractor) 2021 मे पहले ही किसानों की खरीद में बहुत बड़ा हिस्सा अपने नाम कर चुका है।

एमफ 244 पुड्लिंग स्पेशल (MF 244 Puddling Special) ट्रैक्टरों मे श्रेष्ठता के लिए उत्कृष्ट विशेषताएं, और उचित मूल्य के साथ आता है जो ट्रैक्टर को विभिन्न प्रकार के कृषि विदों और सभी प्रकार के कार्यो के लिए अभिन्न और सर्वोत्तम उपयोग में आते हैं।

ट्रैक्टर हर एक के विचार और पसंद के अनुरूप आता है। निगम हमेशा इस प्रकार के ट्रैक्टर प्रदान करता है, जो हर किसी की पसंद के अनुरूप हो, ट्रैक्टर की संरचना और गुणवत्ता व्यक्ति के कार्यो के अनुरूप हो और इसकी कीमत सर्वोत्तम हो, जिससे यह उपयुक्त और आसानी से हर किसी के बजट में फिट हो जाये ।

भारत में यह मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson Tractor) एक ईंधन कुशल (Fuel Efficient) इंजन (Engine) द्वारा विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों को अच्छी तरह से उपयोग के लिए अनुकूल और मजबूत है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर (Massey Ferguson 244 DI PM Tractor) में 2-व्हील ड्राइव (2Wheel Drive) है जो आपको आराम से सभी कार्यों को करने में लाभान्वित करती है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) एक मानक ट्रैक्टर है, जिसका व्हीलबेस (Wheel Base) 1785 मिमी (MM) है। ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) 345 मिमी (MM) है।

244 मैसी फर्ग्यूसन पीएम ट्रैक्टर (244 Massey Ferguson PM Tractor) किसानों और ऑपरेटरों की आसानी के लिए अप-टू-डेट (UP to date) सुविधाओं (Facility) से लैस है।

इन फीचर्स (Features) में एडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seat), कंट्रोलिंग हेडलैम्प्स (Controlling Head Lamps) और कई और प्रोग्रेसिव  फीचर्स (Progressive Features) शामिल हैं।

मैसी फर्ग्यूसन 244 पीएम (Massey Ferguson 244 PM) की इस Blog मे दी गयी जानकारी और फोटो (Photo) की अधिक स्पष्टा के लिए आप मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) के Product Link मैसी फर्ग्यूसन 244 पीएम (Massey Ferguson 244 PM) से भी चैक कर सकते है जो साथ मे दिया गया है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 244 DI Tractor) अन्य विषेशता:

ईंधन प्रभावी इंजन (Fuel effective engine)

कम रखरखाव लागत (Lesser maintenance cost)

निरन्तर कार्य करने वाला  इंजन (Consistent engine)

ऑफ-रोड क्षमता (Off-road abilities)

पैसे के लायक ट्रैक्टर (Worth for money tractor)

Massey Ferguson 244 DI PM

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस (Massey Ferguson 244 DI PM Tractor on road Price):

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम प्राइस (Massey Ferguson 244 DI PM Price) रु.(Rupees) 6.50 लाख(Lakh) से रु.(Rupees) 7.00 लाख(Lakh) के बीच मे अनुमानित है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस (Massey Ferguson 244 DI PM Tractor on road Price) मॉडल (Model) और सुविधाओ पर निर्भर करती है।

जो ट्रैक्टर के साथ जोड़े जाते हैं, ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस (On Road Price) प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्पों को ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस (Ex-Showroom Price) मे जोड़ा जाता है।

जिसके पश्चात ही ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस (On Road Price) को प्राप्त किया जा सकता है। उन विकल्पों मे रोड टैक्स (Road Tax) , इंस्युरेन्स (Insurance) और अन्य खर्च शामिल होते है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 2 डब्लूडी प्राइस इन इंडिया (Massey Ferguson 244 2wd price in India) की बात करे तो यह राज्य (State) व स्थान (Place) के अनुसार बदलती रहती है जिसका मुख्य कारण रोड टैक्स (Road Tax) मे अंतर का पाया जाना है।

अपने राज्य और क्षेत्र के लिए मैसी फर्ग्यूसन 244 2 डब्लूडी प्राइस (Massey Ferguson 244 2wd Price) जानने की लिए अपने नजदीकी मैसी फर्ग्यूसन डीलर (Massey Ferguson Dealer) या डायरेक्ट मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) से संपर्क करे।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) अपनी कीमत के अनुसार बड़ा ट्रैक्टर है। जो विभिन्न प्रकार की सुविधा से युक्त न्यूनतम कीमत पर किसानो के लिए उपलब्ध है।

भारत में 2022 में मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर का मूल्य क्या है? (What is the value of the Massey Ferguson 244 DI PM tractor in India 2022)?

भारत (India) में 2022 में मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर (Massey Ferguson 244 Di PM Tractor) की कीमत (Price)  इसकी उल्लेखनीय विशिष्टताओं और मन को भाने वाली विशेषताओं के लिए पूरक है।

यह ट्रैक्टर को सबसे ज्यादा मांग और उच्च आवश्यकताओं में से एक रखता है। मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआईपीएम ट्रैक्टर मे निश्चित रूप से उन्नत मुनाफे (Great Profit) के साथ कम रखरखाव (Low Maintenance Cost) का गुण शामिल है।

2021 में मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर  (Massey Ferguson 244 DI PM tractor) की कीमत सीमा (Price Range) को छोटे और सीमांत किसान की जेब की ताकत को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित  किया गया है।

जिससे छोटे और सीमांत किसान अपने कार्यो के अनुसार इस ट्रैक्टर को खरीद सके। इसमें व्यवस्थित और बड़े ट्रैक्टरों की सभी क्षमताएं और खुबिया विधमान है, जिससे बड़े ट्रैक्टरो के अनुरूप ही कार्यो को किया जा सके और ट्रेक्टर के खर्च को सिमित किया जा सके।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर की कीमत काफी सस्ती और खरीदने में सुविधाजनक है। किसान की क्रय शक्ति के अंतर्गत, यह ट्रैक्टर अपनी योग्य विशेषताओं और उपयोगिता के कारण बाजार में आसानी से अत्यधिक बिक्री कर सकता है।

किसानो की सुविधा के लिए हम विभिन्न कम्पनिया जो की एमफ 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर प्राइस (MF 244 DI PM Tractor price) की Information उपलब्ध करती है उनके Blog link से भी चेक किया जा सकता है।

 

Massey Ferguson 244 DI PM

एमफ 244 डीआई पीएम स्पेसिफिकेशन (MF 244 DI PM SPECIFICATIONS)

ENGINE
HP Category 44 HP (32.35 kW)
Engine Model TIII A S325.1-F2.6
Engine Capacity 2600 cc
Engine Rated RPM 1900
Max Torque NA
No of Cylinder 3
Air Filter Wet. 3-Stage
Cooling System Water Cooled
 
TRANSMISSION (GEARBOX)
Clutch type Dual Clutch
Transmission type Partial Constant Mesh
Gear Level Position Center Shift
Forward Speed 30.4 Km/h
Reverse speed NA
Forward Gears 8
Reverse Gears 2 PCM
Rear Axle Direct drive
Front Axle Swept, Fixed-2WD
 
BRAKES
Brake Type 5D Oil immersed brakes (OIB)
Turning radius with brake NA
 
STEERING
Steering Type Manual Steering
Steering Adjustment NO
 
POWER TAKE-OFF
PTO type 6 Spline
PTO RPM 540
PTO POWER LPTO
 
FUEL CAPACITY
Fuel Tank Capacity 55 Litter
 
DIMENSION AND WEIGHT
Weight
Wheelbase 1,785 mm
Overall Length
Tractor width
Ground Clearance 345 mm
 
LIFTING CAPACITY (HYDRAULICS)
Hydraulics Oil-immersed Ferguson Hydraulics System
Lift capacity in kg 1700 kg
3 Point linkage
Hydraulic Controls ADDC
 
TYRE SIZE
Front 6 X 16
Rear 13.6 X 28
 
ADDITIONAL FEATURES
Drive type 2WD
Pedals Type Push type pedals
Accessories Chain stabilizer, mobile charger, oil pipe kit, transport lock valve (TLV), check chain, front bumper, 7-pin trailer socket, 35 kg rear weights
 
WARRANTY
Warranty 2100 Hours/2 year
एमफ 244 डीआई पीएम अंतिम फैसला (MF 244 DI PM Final verdict):

खेत में धान की सभी गतिविधियों को करने के लिए ट्रैक्टर में सभी प्रकार की नवीन और आंतरिक विशेषताएं हैं, जो इसे लंबे समय तक कार्य कुशल बने रहने और लगातार चलते रहने मे सक्षम बनाता है।

इसमें एक स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन (Sliding Mesh Transmission) और ड्यूल क्लच (Dual Clutch) का संयोजन दिया गया है, जो कार्यो मे सुचारू और आसान प्रदर्शन प्रदान करता है।

इंजन की शक्ति को बढ़ाने के लिए इसके गियर बॉक्स (Gear Box) मे 8 फॉरवर्ड (Forward) + 2 रिवर्स (Revers) पीसीएम (PCM) गियर्स सेट (Gears Set) दिए गए है।

इसने इसे उपयोगिता और उत्कृष्ट क्षमता में अतिरिक्त बना दिया। भारत में मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर (Massey Ferguson 244 DI PM Tractor) भारी- भार वाले उच्च प्रदर्शन वाले ट्रैक्टरों में से एक है, जिसमें उपयोगकर्ता द्वारा फिसलन और दुर्घटनाओं से बचने के लिए तेल में डूबे हुए ब्रेक (Oil Immersed Brakes) होते हैं।

ट्रैक्टर को बहु-दक्षता वाला मैन्युअल स्टीयरिंग (Manual Steering) दिया गया है। ट्रैक्टर में 1700 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता के साथ 2wd है, जो आसनी से खींचने और उठाने की गुणवत्ता में लाभ देता है। कुल मिलाकर, यह एक बेहतरीन ट्रैक्टर है जो कृषि क्षेत्र में लगभग सभी कार्यों को कुशलता से करता है।

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर मॉडल (Massey Ferguson tractor Model) की बात की जाये तो 244 मैसी फर्ग्यूसन (244 Massey Ferguson) मॉडल (Model) मे तीन तरह के ट्रेक्टर दिए गए है। जिनके नाम जिनके नाम है निचे दिए गए है।    

  1. मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीडी (Massey Ferguson 244 DI PD)
  2. मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM)
  3. मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई डायनाट्रैक (Massey Ferguson 244 DI Dynatrack)

244 मैसी फर्ग्यूसन (244 Massey Ferguson) के मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीडी (Massey Ferguson 244 DI PD) और मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव (2WD) ऑप्शन (Option) के साथ आते है।

वही मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई डायनाट्रैक (Massey Ferguson 244 DI Dynatrack) ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन (Option) के साथ आता है।

अस्वीकरण (Disclaimer):–

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर (Massey Ferguson 244 di PM tractor) उत्पाद की जानकारी प्रकृति में सामान्य है और कंपनी या इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। इस Blog मे दी गयी जानकारी की और मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर ऑन-रोड प्राइस २०२१ (Massey Ferguson 244 di PM Tractor On Road Price 2021) की अधिक स्पष्टा के लिए कृप्या कंपनी या डीलर से संपर्क करें अथवा आप कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो ऊपर दिया गया है।

कृपया कोई भी त्रुटि होने पर tractrojankari28@gmail.com पर बताएं।

Tags:
  • MF 244 DI PM
  • Massey Ferguson 244 2wd Price
  • Massey Ferguson tractor Model
  • Massey Ferguson 244 DI Tractor

Recently Asked Questions

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) 44 एचपी का ट्रैक्टर है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) की कीमत 6.50 लाख से 7.00 लाख के बीच मे अनुमानित है। जो राज्य (State) व स्थान (Place) के अनुसार बदलती रहती है जिसका मुख्य कारण रोड टैक्स (Road Tax) मे अंतर का पाया जाना है।

एमएफ 244 डीआई ट्रैक्टर मे सिम्पसन सुपर टॉर्क इंजन (Simpson Super Torque engine) दिया गया है, इसका इंजन कार्य क्षेत्र पर अधिक शक्ति (More Power), अधिक टॉर्क (More Torque), उच्च ईंधन दक्षता (High Fuel Efficiency) प्रदान करती है।जिससे किसान की ईंधन लागत पर 60,000 रुपये तक की अपेक्षित वार्षिक बचत प्राप्त होती है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर (Massey Ferguson 244 DI PM Tractor) के गियरबॉक्स (Gear Box) मे 10 पीसीएम (PCM) गियर्स (Gears) के सेट (Set) दिए गए है,जिसमे 8 फॉरवर्ड (Forward) और 2 रिवर्स (Revers) गियर्स (Gears) होते है। इन फॉरवर्ड गियर्स (Forward Gears) से मैक्सिमम स्पीड(Maximum Speed) 30.4 किलोमीटर/घंटा प्राप्त की जा सकती है।

मैसी फेर्गुसन 244 डीआई पीएम ट्रैक्टर (Massey Ferguson 244 DI PM Tractor) में ट्रांसमिशन टाइप(Transmission Type) पार्शियल कांस्टेंट मेष (Partial Constant Mesh) दिया गया है।साथ ही गियर शिफ्टिंग लीवर सेण्टर शिफ्ट दिया गया है। जो कृषि कार्यो मे सुगमता से गियर्स चेंज (Gears Change) करने की अनुमति प्रदान करता है।

एमफ 244 पुड्लिंग स्पेशल (MF 244 Puddling Special) ट्रैक्टर में 5डी तेल में डूबे हुए ब्रेक्स (5D Oil immersed Brakes) का उपयोग किया गया है। इन ब्रेक्स (Brakes) द्वारा ट्रैक्टर को किसी भी परिस्तिथि मे आसानी से रोका जा सकता है,और बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस प्रकार के ब्रेक्स (Brakes) का मेंटिनेंस कॉस्ट (Maintenance Cost) भी बहुत काम होता है।

एमफ 244 पुड्लिंग स्पेशल (MF 244 Puddling Special) 1785 एमएम (MM) व्हीलबेस (Wheel Base) के साथ आता है,साथ ही दिए गए है 35 किलोग्राम (Kilogram) के एक्स्ट्रा वेट (Extra Weight) जो गीले खेतो मे टायर(Tyre) की पकड़ मजबूत बनाने मे सहायता करते है।

मैसी फर्ग्यूसन 244 डीआई पीएम (Massey Ferguson 244 DI PM) का क्लच टाइप (Clutch Type) डुअल क्लच (Dual Clutch) है। जो विभिन्न प्रकार के एग्रीकल्चर इम्प्लीमेंट (Agriculture Implement) को ट्रैक्टर (Tractor) के साथ चलने मे सुविधा प्रदान करता है।

Related Products