Loading...

Massey Ferguson 7250 DI
PRICE 6.20 लाख (Lac) से 6.40 लाख (Lac) के बिच अनुमानित
PTO HP 39 एचपी (HP)
GEAR BOX 8 फॉरवर्ड (Forward)+ 2 रिवर्स (Revers)
BREAK आयल इमेरसेड ब्रेक्स (Oil Immersed Brakes)
WARRANTY NA

भारतीय कृषि क्षेत्र में मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ( Massey Ferguson 7250 DI) अपनी श्रेणी के अन्य कंपनी ट्रैक्टरों मे शक्तिशाली और श्रेष्ठ ट्रैक्टरों में से एक है। जिसे किसानो द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जाता है।

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) किसानो के लिए ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) ट्रैक्टर (Tractor) और कृषि उपकरणों (Agricultural Equipment) की एक विस्तृत श्रृंखला (Series) की पेशकश करने वाला प्रीमियम ब्रांड (Premium Brand) है जो की विश्व मे एक जाना माना नाम है। जो अपने उत्पादों द्वारा एक सदी से भी अधिक समय से दुनिया के कृषि क्षेत्र को नया रूप दे रहा है।

मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) द्वारा ट्रैक्टरों मे कार्यो की चुनौतियों को सँभालने के लिए उत्कृष्ट प्रभावशीलता और बेहतर दक्षता प्रदान की गयी है।

यदि आप मैसी फर्ग्यूसन(Massey Ferguson) ब्रांड मे 46 एचपी (HP) के लिए कम कीमतों मे अच्छा ट्रैक्टर मॉडल की तलाश कर रहे हैं, तो मैसी फर्ग्यूसन 7250 डी आई 46 एचपी ट्रैक्टर प्राइस व फीचर्स ( Massey Ferguson 7250 di 46 hp tractor Price and features) अन्य कम्पनी  ट्रैक्टरों की कीमत व फीचर्स मे सबसे सस्ता व उपर्युक्त ट्रैक्टरों है।

एक ट्रैक्टर में मिलने वाली विशेषताओं (Features) व स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) के अनुसार मैसी फर्ग्यूसन 7250 (Massey Ferguson 7250) की कीमत (Price) किसानो के लिए एकदम ठीक है। किसान हमेशा एक ऐसा  ट्रैक्टर खरीदना पसंद करते है , जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यो को किया जा सके कई प्रकार  के फायदों को प्राप्त किया जा सके।

इसके लिए वे अपने खेत के लिए 7250 मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (7250 Massey Ferguson Tractor) का चुनाव करते हैं। मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Tractor) का निर्माण  न केवल कृषि कार्यो के लिए अपितु  व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए भी किया गया है।

मैसी फर्ग्यूसन कम्पनी (Massey Ferguson Company )द्वारा निर्मित मैसी फर्ग्यूसन 7250 (Massey Ferguson 7250) एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है, जो इसकी 41से 50 एचपी (HP) श्रेणी (Series) से सम्बंधित है।

मैसी फर्ग्यूसन 46 एचपी ट्रैक्टर (Massey Ferguson 46 HP Tractor) आपके पूरे खेत का प्रबंधन आसानी से कर सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Tractor) भारत में मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर ब्रांड के लोकप्रिय ट्रैक्टर मॉडल में से एक है । मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर अपनी सेगमेंट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर और इंजन के लिए लोकप्रिय है।

कई दशकों से ट्रैक्टरों के निर्माण के परिणाम स्वरुप मैसी फर्ग्यूसन को भारतीय बाजार के लिए वैल्यू फॉर मनी ट्रैक्टर विकसित करने में मदद की है। मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई (Massey Ferguson 7250 DI) का व्यापक रूप से किसानों द्वारा उपयोगों कृषि और कृषि संबंधित कार्यो के लिए किया जाता है।

यह ट्रैक्टर आकर्षक डिजाइन और अनूठी संरचना के कारण लोकप्रियता और बिक्री के मामले में अग्रणी ट्रैक्टरों में से एक है।

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) द्वारा हमेशा ट्रैक्टरो का निमार्ण व्यक्ति की पसंद के अनुसार किया जाता है, जिससे ट्रेक्टर मे व्यक्ति के कार्यो के अनुसार सभी प्रकार विशेषताओं और गुणवत्ता प्रदान किया जा सके तथा ट्रैक्टर की कीमत भी ऐसी हो जिससे यह हर किसी के लिए उपयुक्त और आसानी से सभी के बजट मे फिट हो जाये।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 Tractor) को सम्पूर्ण बनाने के लिए बड़े ट्रैक्टर की सर्वोत्तम सुविधाओं और गुणवत्ता को प्रदान किया गया है। जिससे किसानों के सभी प्रकार के कार्यो मे ट्रैक्टर का उपयोग किया जा सके। इन सभी विशेषताओं के कारण ट्रैक्टर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। 

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 46 एचपी माइलेज (Massey Ferguson 7250 46 HP Mileage) की बात की जाये तो मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर कम्पनी (Massey Ferguson Tractor Company) द्वारा इस प्रकार से ट्रैक्टर का निर्माण किया जाता है, जो एक ईंधन-कुशल (Fuel-Efficient) इंजन (Engine) द्वारा संचालित होता है, जो विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों के उपयोग के दौरान कार्यो के भार के अनुसार बहेतरीन माइलेज (Mileage) प्रदान करता है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई माइलेज (Massey Ferguson 7250 DI Mileage) खेत व सड़क पर भिन्न भिन्न पायी जाती है। एमफ 7250 डीआई (MF 7250 DI) में 2 पहिया ड्राइव (2 Wheel Drive) ऑप्शन ही उपलब्ध है फिर भी यह दिए सभी कार्यों को आसानी से पूरा करने में मदद करता है।

आप नीचे दी गई जानकारी द्वारा मैसी 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey 7250 di tractor) के  फीचर्स(Features), विवरण (Specifications) और मूल्य(Price) जैसी कुछ विश्वसनीय जानकारी प्राप्त कर जांच कर सकते हैं।

Massey Ferguson 7250 di

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर ग्रेट फीचर्स (Massey Ferguson 7250 DI great Features):-

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI tractor) मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर्स की 41-50 एचपी (HP) श्रेणी से सम्बंधित है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई एचपी (Massey Ferguson 7250 di hp) की बात की जाय तो इस ट्रैक्टर मे 46 एचपी (HP) का सिम्पसंस (Simpsons) इंजन (Engine) दिया गया है। जिसका मॉडल नंबर (Model Number) SIMPSONS S325.5 TIII A है। इस इंजन मे  3 सिलेंडर (Cylinder) वाला  2700 सीसी (CC) की कैपेसिटी (Capacity) प्रदान की गयी है।

जिसे कृषि और विभिन्न प्रकार के कार्यो के लिए किसानो द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है। यह ट्रैक्टर विभिन्न प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियों या धूल भरे वातावरण मे कठोर कृषि कार्यो को आसानी से संभाल सकता है।

इंजन (Engine) को डीजल (Diesel) सप्लाई फ्यूल पंप (Supply Fuel Pump) इन-लाइन (In-Line) दिया गया है। 7250 मैसी फर्ग्यूसन (7250 Massey Ferguson) की कृषि कार्यो में प्रवीण माइलेज (Proficient Mileage) के साथ अतिरिक्त भार उठाने की क्षमता इसे किसानों की जरुरत (need) वाली मशीन बना देता है।

ट्रैक्टर निर्माण के अंतर्गत मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर्स (Massey Ferguson tractors) द्वारा व्यक्ति की पसंद, वरीयता और ट्रैक्टर की  गुणवत्ता पर अत्यधिक ध्यान दिया जाता है, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों (Massey Ferguson Tractor) का नाम कार्यों और उच्च माइलेज जैसी विशेषताओं के लिए  प्रसिद्धि है।

7250 मैसी ट्रैक्टर (7250 Massey Tractor) का उपयोग बगीचे, कृषि और व्यवसायिक उपरकणो (Implements) के उपयोग के लिए आसानी से किया जा सकता है। जिसके लिए किसानों द्वारा इस ट्रैक्टर की अत्यधिक प्रशंसा की जाती है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 di Tractor) में इंजन को धूल भरे वातावरण मे ट्रैक्टर को आसानी से कार्य करने मे सक्षम बनाने और साफ हवा पहुंचने के लिए एक ड्राई एयर क्लीनर (Dry Air Cleaner) दिया गया है ।

इंजन को ठंडा रखने के लिए  तथा अत्यधिक गर्म वातावरण  मे लगातार ट्रैक्टर के साथ काम करने के लिए  ट्रैक्टर मे वाटर कोल्डेड कूलिंग सिस्टम (Water Colded Cooling System) का प्रयोग किया गया है।

ट्रैक्टर का इंजन पीटीओ पावर (PTO Power) 39 एचपी (HP) का प्रदान करता है, जो विभिन्न प्रकार के कृषि और व्यवसायिक उपकरणों (Implement) को चलने के लिए पर्याप्त है। इस ट्रैक्टर का पीटीओ टाइप (PTO Type) लाइव (live) सिक्स स्प्लिनेड शाफ़्ट (Six-splined shaft) के साथ दिया गया है, जिससे पीटीओ स्पीड  (PTO Speed) 540 @ 1735 ERPM की प्राप्त होती है।  

इस प्रकार इस ट्रैक्टर की कीमत (Price) को इसकी विशेषताओं और कार्यों के अनुसार किसानो की जेब के हिसाब से किफायती रखी गयी है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर अन्य फीचर्स (Massey Ferguson 7250 DI Tractor other features):-

ट्रैक्टर में सभी प्रकार की उन्नत और आंतरिक विशेषताएं विधमान हैं जो इसे धान के खेत में सभी कार्यों को अंजाम देने और निरन्तर चलते रहने और लंबे समय तक कार्य करने मे सक्षम बनती है ।

मैसी फर्ग्यूसन 725 (Massey Ferguson 7250) ट्रैक्टर मे ट्रांसमिशन टाइप कंफिमेष / कांस्टेंट मेश (Comfimesh/ Constant Mesh) दिया गया है। इसके गियर बॉक्स (Gear Box) मे 8 फॉरवर्ड(Forward) और 2 रिवर्स (Revers) गियर (Gear) के सेट (Set) दिए गये है।

यह गियर अनुपात क्षेत्रों में अधिकतम प्रदर्शन प्राप्त करने और भारी शुल्क वाले कार्यों को करने में मदद करता है। इसमें गियर शिफ्ट लीवर (Gear Shift Lever) सेंटर शिफ्ट (Center Shift) दिया गया है।  साथ मे दिया गया है लौ (Low) और हाई (High) स्पीड (Speed) गियर (Gear) लीवर (Lever) दिया गया है जिससे विभिन्न प्रकार की गतियों (Speed) को प्राप्त किया जा सकता है।

ट्रैक्टर के अंदर 4 लौ स्पीड फॉरवर्ड गियर (Low Speed forward Gears) दिए गए जिनसे 4 प्रकार की विभिन्न लौ गतियों (Low Speed) को प्राप्त किया जा सकता है। वही साथ मे दिए गए है 4 हाई स्पीड फॉरवर्ड गियर (High Speed Forward Gears) जिनसे 4 प्रकार की विभिन्न हाई गतियों (High Speeds) को प्राप्त किया जा सकता है। 

ट्रैक्टर से रिवर्स गियर (Revers Gears) द्वारा भी दो प्रकार की लौ व हाई (Low and High) गति (Speed) को प्राप्त किया जा सकता है। । सभी प्रकार की फॉरवर्ड (Forward) और रिवर्स (Revers) गति का विवरण नीचे टेबल फॉर्मेट (Table Format) मे दिया गया है।

Movement

Gear No. Nominal Speed at rated engine speed
Forward L1  2.71
L2  3.88
L3  5.72
L4  8.45
H1 10.69
H2 15.22
H3 22.53
H4 33.22
Revers LR  3.53
HR 13.94

गियर्स (Gears) के सुचारू रूप से संचलन के लिए क्लच टाइप (Clutch Type) सिंगल (Single) व ड्यूल (Dual) दिया गया है, जो आसान कार्य प्रदान करता है, जिसे व्यक्ति अपनी पसंद व कार्यो के अनुसार चुन सकता है।

ड्यूल (Dual) क्लच (Clutch) इस ट्रैक्टर को विभिन्न प्रकार के उपकरणों को आसानी से चलने मे मदद करता है, और ट्रैक्टर को दक्षता में उत्कृष्ट बनाता है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई (Massey Ferguson 7250 di) ट्रैक्टर कार्य क्षेत्र मे उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाला तथा भारी भार खींचने की क्षमता रखने वाला ट्रैक्टर है।

ट्रैक्टर फिसलन और दुर्घटनाओं से बचने के लिए तेल में डूबे हुए ब्रेक (Oil Immersed Brakes) दिए गए हैं। जो ट्रैक्टर  को प्रभावी ब्रेकिंग क्षमता  प्रदान करते हैं, और टूट-फूट को रोकते हैं।

ट्रैक्टर को कण्ट्रोल करने व सुचारु रूप से ट्रैक्टर को चलने के लिए दिया गया एक बड़ा व्हील  स्टीयरिंग (Steering) । ट्रैक्टर के साथ स्टेयरिंग (Steering) के मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company ) द्वारा दो विकल्प उपलब्ध कराये गए है, जो मैन्युअल स्टीयरिंग (Manual Steering) और पावर स्टीयरिंग (Power Steering) के रूप मे आते है।

जिसे व्यक्ति अपनी पसंद और कार्यो के अनुरूप चुन सकता है। वर्तमान समय मे लोगो द्वारा पावर स्टीयरिंग (Power Steering) को चुना जा रहा है क्योंकी इस स्टीयरिंग की वजह से ट्रैक्टर का सञ्चालन बहुत आसान हो जाता पर मैसी फर्ग्यूसन 46 एच पी ट्रैक्टर प्राइस (Massey Ferguson 46 hp tractor price) बढ़ जाती है।

कंपनी ने  ट्रैक्टर में 2wd तकनिकी प्रदान की है जो ट्रैक्टर के पिछले दोनों टायर  (Tyre) को सामान रूप से ताकत प्रदान करता है और  अधिक भार आसान खींचने और उठाने की श्रेष्ठा प्रदान करता है।

भारत में 2021 में मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई (Massey Ferguson 7250 DI) ट्रैक्टर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और इसलिए 2022 में इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें की जा सकती हैं।

एमफ 7250 डीआई (MF 7250 DI) मे उपकरणों के उपयोग के लिए हाइड्रोलिक्स ड्राफ्ट एंड पोजीशन कण्ट्रोल ( Draft & Position control hydraulics) वाला प्रदान किया गया है।  

जिसमे उपकरणों को जोड़ने के लिए निचे के लिंकेज हॉरिजॉन्टल पोजीशन (Horizontal Position) के दिए गए है। जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि और व्यवसायिक उपकरणों को जोड़कर आसनी से उपयोग किया जा सकता है।

इसमें फील्ड लोडिंग और लिफ्टिंग ऑपरेशंस को पूरा करने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्टिंग (Hydraulics Lifting) क्षमता (Capacity) 1,800 किलोग्राम दी गई है।हाइड्रोलिक्स के साथ दिए गए गए है कैट 1 (Cat 1) (Balls) का समायोजन जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के भरी इम्प्लमेंट्स को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर हाइड्रोलिक्स की मदद से आसनी से चलाया जा सकता है और कार्यो को आसानी से और जल्दी पूरा किया जा सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप (Massey Ferguson 7250 DI Power Up) मे बार बार डीजल (Diesel) भरवाने की समस्या से बचने के लिए और कार्यो को लगातार करते रहने के लिए दिया गया है, बड़ा डीजल टैंक (Diesel tank) जिसकी डीजल (Diesel) भराव क्षमता 55 लीटर क्षमता दी गयी है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Tractor) मे  ट्रैक्टर को  किसी भी मौसम मे तुरंत स्टार्ट करने के लिए इसमें दी गयी है 12 V 80 AH की बैटरी (Battery) और 12 V 36 A का अल्टरनेटर (Alternator)।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Tractor) का स्वरुप एक बड़े ट्रैक्टर की  तरह दिया गया है, जिसमे इसकी ओवरआल लेंथ (Overall Length) 3495 एमएम (MM),ओवरआल चौड़ाई (Overall Width) 1752 एमएम (MM),ओवरआल हाइट (Overall Height) 2327 एमएम (MM) ,व्हील बेस (Wheel Base) 1930 एमएम (MM),ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) 400 एमएम (MM) तथा ट्रैक्टर का कुल वजन (Total Weight) 2055 किलोग्राम है। जो इसे सभी क्षेत्रों मे संतुलित ट्रैक्टर (Balancing Tractor) बनता है।

ट्रैक्टर मे दिया गया ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) अन्य ट्रैक्टरो के मुकाबले  काफी अच्छा है जो इसे गहरे खेत मे आसानी से उतरने और बाहर निकने मे मद्दद करता है।         

7250 एमफ डीआई (7250 MF DI) मे टायर (Tyre) के दो प्रकार के ऑप्शन (Option) प्रदान किये गए है।

फ्रंट टायर  साइज (Front Tyre Size)  6.00 X 16 के चुनाव के साथ रियर टायर साइज (Rear Tyre Size) 13.6 X 28 के मिलते है, वही अगर व्यक्ति द्वारा फ्रंट टायर साइज (Front Tyre Size)  7.5  X 16 का चुनाव करता है, तो रियर टायर साइज (Rear Tyre Size) 14.9  X 28 के आते है।

बड़े टायर होने पर ट्रैक्टर गीली खेत मे भी ट्रैक्टर फिसलता नहीं है, और सड़क पर भी ट्रैक्टर की पकड़ मजबूत बनी रहती है।

उपर्युक्त फीचर्स (Features) के अलावा, मैसी 7250 डीआई (Massey 7250 DI ) के साथ मिलता है,बुल गियर रिडक्शन (Bull Gear Reduction), पुश टाइप पडेल (Push Type Pedals), अडजस्टेबले सीट (Adjustable seat) और उप लिफ्ट हाइड्रोलिक्स (Uplift Hydraulics) इत्यादि जैसी अतिरिक्त सुविधाओं।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर ( Massey Ferguson 7250 DI tractor) की इस Blog मे दी गयी जानकारी और फोटो (Photo) की अधिक स्पष्टा के लिए आप मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) के Product Link मैसी 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey 7250 DI tractor) से भी चैक कर सकते है जो साथ मे दिया गया है।

Massey Ferguson 7250 DI

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर प्राइस इन इंडिया (Massey Ferguson 7250 Di Tractor price in India):-

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई 46 एचपी ट्रैक्टर की कीमत (Massey Ferguson 7250 DI 46 HP Tractor Price in India) 6.20-6.60 लाख के बीच मे अनुमानित है।

इसके अद्भुत स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) और मन को भाने वाले फीचर्स (Features) के कारण ट्रैक्टर की कीमत किसानो के लिए एकदम उपयुक्त है। इस लिए यह ट्रैक्टर सबसे उच्च मांग और अधिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जाना जाता है।

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) द्वारा छोटे और सीमांत किसान की जेब की ताकत को ध्यान में रखते हुए मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई प्राइस (Massey Ferguson 7250 di tractor price) को तय किया गया है।

इसमें संगठित ट्रैक्टरों के सभी गुण और कार्य करने की क्षमता विधमानहैं। मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई कीमत (Massey Ferguson 7250 DI Price) काफी सस्ती और खरीदने में आसान है।

किसान की क्रय शक्ति को ध्यान मे रखते हुए इसकी कीमत को रखा गया है। यह ट्रैक्टर अपनी योग्य विशेषताओं और उपयोगिता के कारण बाजार में आसानी से अच्छी बिक्री कर सकता है। यह ट्रैक्टर को मांग में उच्च और उपयोग में बेहतर बनाता है।

उपर्युक्त मैसी फर्ग्यूसन 7250 46 HP प्राइस इन इंडिया (Massey Ferguson 7250 46 HP Price in India) एक्स शोरूम प्राइस (EX-Showroom Price) है।

अगर हमें मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ऑन रोड प्राइस (Massey Ferguson 7250 di on road price) को प्राप्त करना है तो उसके लिए ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस (EX-Showroom Price) मे विभिन्न घटको को जोड़ना पड़ेगा जैसे आरटीओ पंजीकरण शुल्क (RTO Registration Charges) ,स्टेट रोड टैक्स (State Road Tax), इन्शुरन्स (Insurance) और अन्य खर्चे (Other Expenses) है।

इन सभी को जोड़ने के पश्चात ही ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस (On Road Price) को प्राप्त किया जा सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 46 एचपी प्राइस ऑन रोड इन इंडिया (Massey Ferguson 7250 Power up On Road price in India) स्टेट (State) और जगह (Place) के अनुसार बदलती रहती है।

जिसका मुख्य कारण स्टेट रोड टैक्स (State Road Tax) की दरों (Rates) मे परिवर्तन का पाया जान है। अपने क्षेत्र और राज्य के लिए मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस (Massey Ferguson 7250 di tractor on road Price) के लिए अपने नजदीकी डीलर(Dealer) या डायरेक्ट मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) से संपर्क करे।

किसानो की सुविधा के लिए हम विभिन्न कम्पनिया जो की एमफ 7250 डीआई ट्रैक्टर प्राइस (MF 7250 DI Tractor price) की Information उपलब्ध करती है उनके Blog link से भी चेक किया जा सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पुनर्विक्रय / खरीद और विक्रय प्राइस (Massey Ferguson 7250 DI Power UP Resale / Buy & Sell Price):- 

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson Tractor) ट्रैक्टर उद्योग में सबसे अच्छे ट्रैक्टरों में से एक है। उच्च विशेषता (Features) के कारण  किसानो के बीच ट्रैक्टरों की मांग (Demand) काफी अधिक है। 

एमएफ 7250 डीआई (MF 7250 DI) ने पर्याप्त पुनर्विक्रय मूल्य (Re-Sale Value) बनाए रखा है। मैसी फर्ग्यूसन के ट्रैक्टर आसानी से उपलब्धता, विश्वसनीय इंजन (Reliable Engine) और व्यापक सेवा नेटवर्क(Comprehensive Service Network) के कारण प्रसिद्द है।

ट्रैक्टर का पुनर्विक्रय मूल्य (Re-Sale Value) ट्रैक्टर के उपयोग (Usages) की स्थिति और ख़रीदे गये वर्ष (Year) पर निर्भर करता है।

Massey Ferguson 7250 di

Massey Ferguson 7250 DI Specifications

Engine
Engine Power (HP Range) 46 HP (33.82 kW)
Engine SIMPSONS S325.5 TIII A
Cylinders 3
Cubic Capacity 2700 cc (2.7L)
Fuel Injection Pump Inline
Clutch Type Dual`
 
Transmission 
Transmission Type Comfimesh / Constant Mash
Number of Speed Gears 8 Forward + 2 Reverse
Forward Speed @ rated RPM 34.1 km/ph
 
PTO (Power Take OFF)
PTO Type Live, Six-splined shaft
PTO Speed 540 RPM @ 1735 ERPM
 
Hydraulics
Hydraulics Lifting Capacity (Lower Links at Horizontal Position) 1800 kgf
Three-point Linkage and Controls Draft, position, and response control.
Links fitted with Cat 1 (Combi Ball)
 
Brakes
Brake Type Oil immersed brakes
 
Steering
Steering Type Manual steering / Power steering
 
Electricals
Electricals 12 V 80 Ah Battery, 12 V 36 A Alternator
 
DIMENSION AND WEIGHT
Overall Length 3495 mm
Overall Width 1752 mm
Overall Height 2357 mm
Wheelbase 1930 mm
Total Weight 2055 kg
 
Fuel Tank 
Fuel Tank Capacity 55 L
 
Tyres
Tyre Dimensions 6.00 x 16 (15.24 cm x 40.64 cm) Front
13.6 x 28 (34.54 cm x 71.12 cm) Rear
Option: 7.5×16 (19.05 cm x 40.64 cm) Front
14.9 x 28 (37.85 cm x 71.12 cm) Rear
 
Other Features
Features Bull gear reduction, push-type pedals, adjustable seat, UPLIFTTM

 

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई निष्कर्ष (Massey Ferguson 7250 DI Conclusion):-    

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई (Massey Ferguson 7250 DI) के इस लेख में, हम मैसी 46 एचपी ट्रैक्टर (Massey 46 HP Tractor) के फीचर्स (Features) ,स्पेसिफिकेशन्स(Specifications) और कीमत (Price) पर विचार करते हैं, यह ट्रैक्टरों के सर्वोत्तम मॉडलों में से एक है जिसे आप विभिन्न प्रकार की विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए चुन सकते हैं।

ट्रैक्टर का आकर बड़े ट्रैक्टर्स जैसा दिया गया है, जिससे यह ट्रैक्टर उन लोगो की पसंद बन जाता है जो बड़ा ट्रैक्टर लेना पसंद करते है। ट्रैक्टर का इतना बड़ा आकर होने के बावजूद भी ट्रैक्टर का वजन कम रखा गया है।

जिसकी वजह से कृषि और व्यवसायिक कार्यो मे ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन 7250 46 एचपी माइलेज ( Massey Ferguson 7250 46 HP Mileage) बहुत अच्छी प्रदान करता है।

ट्रैक्टर मे ऊचे एचपी वाले ट्रैक्टरों की खुबिया दी गयी है तथा कीमत कम रखी गयी है, जिससे ये छोटे और सीमांत किसानो के बजट मे आसानी से फिट हो जाता है। जिससे छोटे किसान इससे आसानी से क्रय कर सकते है।

अगर बात करे ट्रैक्टर पावर एचपी की तो मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई 46 एचपी ट्रैक्टर ( Massey Ferguson 7250 di 46 hp tractor) 41 एचपी का आउटपुट प्रदान करता है।

ट्रैक्टर मे पार्शियल कांस्टेंट मेष ट्रांसमिशन दिया गया है वही गियर बॉक्स मे दिए गए 8 F + 2 R गियर्स के सेट। बात करे एमफ 7250 टैक्टर (MF 7250 Tractor) के संचलन की तो ओपेरटर की पकड़ ट्रैक्टर पर बनाये रखने के लिए स्ट्रीरिंग (Steering) के दो विकल्प दिए गए है।

जिसे व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार चुन सकता है। अगर पावर स्टीयरिंग (Power Steering) का चुनाव किया जाता है तो मैसी फर्ग्यूसन 46 एचपी ट्रैक्टर प्राइस (Massey Ferguson 46 hp tractor price) थोड़ी बढ़ जाती है।

ट्रैक्टर को दुर्घटना से रोकने के लिए तेल मे डूबे हुए ब्रेक्स (Oil Immesred Brakes) दिए गए है।

कृषि उपकरणों को उपयोग के लिए दिया गया है उन्नत हाइड्रोलिक्स। मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Tractor)  छोटे बड़े सभी प्रकार के किसानो के लिए एकदम उपयुक्त है और ट्रैक्टर की  कीमत भी किसानो अनुकूल रखी गयी है।

ट्रैक्टर के समान इसके 50 HP ट्रैक्टर के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे : एमफ 7250 डीआई पावरअप ट्रैक्टर (MF 7250 DI PowerUp Tractor).

अस्वीकरण (Disclaimer):-

एमफ 7250 डीआई ट्रैक्टर (MF7250 di tractor) उत्पाद की जानकारी प्रकृति में सामान्य है और कंपनी या इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। इस Blog मे दी गयी जानकारी और मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर ऑन-रोड प्राइस २०२१ (Massey Ferguson 7250 di Tractor On Road Price 2021) की अधिक स्पष्टा के लिए कृप्या कंपनी या डीलर से संपर्क करें अथवा आप कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो ऊपर दिया गया है।

कृपया कोई भी त्रुटि होने पर tractrojankari28@gmail.com पर बताएं।

 

Tags:
  • Massey ferguson 7250 di on road price
  • Massey feruson 7250 di mileage
  • Massey feruson 7250 di hp
  • Massey Ferguson 7250 46 hp mileage
  • Massey 7250 di tractor
  • Massey Ferguson 7250 di specifications

Recently Asked Questions

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 di Tractor) खेती और व्यवसायिक उद्देश्यों की लंबे समय तक पूर्ति के लिए 46 एचपी (HP) के साथ आता है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 (Massey Ferguson 7250 ) में 55 लीटर ईंधन टैंक क्षमता है। जिसके द्वारा बिना रुके कृषि और व्यवसायिक कार्यो को लम्बे समय तक किया जा सकता है।

हां, मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Tractor) का कृषि और व्यवसायिक दोनों ही क्षेत्र मे काफी अच्छा माइलेज (Mileage) प्रदान करता है। मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) के ट्रैक्टर अच्छी माइलेज की लिए ही जाने जाते है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई (Massey Ferguson 7250 DI) में 8 फॉरवर्ड गियर्स + 2 रिवर्स गियर्स हैं।

7250 मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में ब्रेक्स (Brakes) तेल मे डूबे हुए (Oil Immersed) दिए गए है। जो ट्रैक्टर को तुरंत रोकने मे मद्दद करते है और फिसलन (Silipage) से बचते है।

मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई (Massey Ferguson 7250 DI) ट्रैक्टर में क्लच टाइप (Clutch Type) ड्यूल (dual) दिया गया है जिसकी मदद से ट्रैक्टर के साथ जोड़कर किसी भी उपकरण को जोड़ कर आसानी से उपयोग मे लाया जा सकता है।

Related Products