PRICE | 6.80 लाख (Lakh) - 7.40 लाख (Lakh) के बिच अनुमानित |
PTO HP | 44 HP |
GEAR BOX | 8 फॉरवर्ड (Forward)+ 2 रिवर्स (Revers) |
BREAK | आयल इमेरसेड ब्रेक्स (Oil Immersed Brakes) |
WARRANTY | NA |
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson Tractor) ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) ट्रैक्टर (Tractor) भारतीय कृषि क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है।
मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) ट्रैक्टर (Tractor) और कृषि मशीनरी (Agricultural Machinery) की एक विस्तृत विविधता (variety) की पेशकश करने वाला एक विश्व-प्रसिद्ध (World Famous) प्रीमियम ब्रांड (Premium Brand) है, जो अपने आप में एक प्रतीक है और एक सदी से भी अधिक समय से दुनिया के कृषि परिदृश्य को नया रूप दे रहा है।
मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) द्वारा ट्रैक्टरों के प्रदर्शन में उत्कृष्ट दक्षता और उत्कृष्ट प्रभावशीलता प्रदान की गयी है। यदि आप मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर मॉडल मे 50 एचपी के लिए सबसे अच्छी कीमत की तलाश कर रहे हैं, तो मैसी फर्ग्यूसन 7250 डी आई पावर उप 50 एचपी ट्रैक्टर प्राइस ( Massey Ferguson 7250 di power up 50 hp tractor Price) अन्य कम्पनी ट्रैक्टरों की कीमत से सबसे सस्ता होगा।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 (Massey Ferguson 7250) की कीमत (Price) इसमें दी गयी कई विशेषताओं (Many Features) के अनुरूप किसानो के लिए बिलकुल उपयुक्त है, जो आपको एक ट्रैक्टर में मिलनी चहिये। किसान हमेशा एक ही ट्रैक्टर खरीदना पसंद करते है , जिसके कई फायदे होते हैं, इसलिए वे अपने खेत के लिए 7250 मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (7250 Massey Ferguson Tractor) चुनते हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावरअप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Power UP Tractor) न केवल कृषि उद्देश्यों के लिए बल्कि व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए भी बनाए जाते हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप (Massey Ferguson 7250 PowerUP) ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन कम्पनी (Massey Ferguson Company )द्वारा निर्मित ट्रैक्टर है। यह एक शक्तिशाली और अनोखा ट्रैक्टर है।
मैसी फर्ग्यूसन 50 एचपी ट्रैक्टर (Massey Ferguson 50 HP Tractor) आसानी से आपके पूरे खेत का प्रबंधन कर सकता है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Power UP Tractor) भारत में 2022 के अंतर्गत एक कुशल (Efficient) और मजबूत ट्रैक्टर(Solid Tractor) होने के मामले मे सबसे प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त ट्रैक्टर बन चुका है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप (Massey Ferguson 7250 PowerUP) एक आकर्षक डिजाइन और अनूठी संरचना वाला सुपर अद्भुत (Marvelous) ट्रैक्टर है।
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 50 एचपी ट्रैक्टर(Massey Ferguson 7250 50 HP Tractor) 2021 पहले ही किसानों की खरीद में एक बड़ा हिस्सा प्राप्त कर चुका है।
मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) हमेशा ट्रैक्टरो का निमार्ण और ट्रेक्टर की कीमत व्यक्ति की पसंद, विशेषताओं, गुणवत्ता के अनुसार उपलब्ध कराती है, जिससे यह हर किसी के लिए उपयुक्त और आसानी से सभी के बजट मे फिट हो जाता है।
मैसी फर्ग्यूसन7250 पावर-अप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 PowerUP Tractor) को पूर्ण (Complete) बनाए रखने और किसानों के लिए सभी प्रकार के कार्यो के उपयोग के लिए सर्वोत्तम सुविधाओं और गुणवत्ता से युक्त है।जिसके कारण ट्रैक्टर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है।
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 50 एचपी माइलेज (Massey Ferguson 7250 50 HP Mileage)की बात की जाये तो यह मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson Tractor) एक ईंधन-कुशल (Fuel-Efficient) इंजन (Engine) द्वारा संचालित है जो विभिन्न प्रकार के अनुप्रयोगों के उपयोग में अनुकूलनीय (adaptable) और मजबूती(strength) के साथ बहेतरीन माइलेज (Mileage) भी प्रदान करता है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Power Up Tractor) में 4 पहिया ड्राइव (4 Wheel Drive) दिया गया है जो आपको सभी कार्यों को आसानी से पूरा करने में मदद करता है।इसके अलावा, एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) ट्रैक्टर का उपयोग कपास, गन्ना, दाख की बारियां और बागों जैसे सभी प्रकार की फसल के लिए किया जा सकता है।
एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) का अत्यधिक कुशल ट्रांसमिशन (Transmission ) विभिन्न प्रकार के रोटरी उपकरणों (Rotary Implements) के उपयोग में बेहतर प्रदर्शन प्रदान करने वाली अधिक पीटीओ शक्ति (PTO Power) प्रदान करता है।
भारत में 2022 में उम्मीद है की मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Power UP Tractor) अपनी महान कार्यक्षमताओं को भी बनाए रखेगा।
आप नीचे दी गई जानकारी द्वारा मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप (Massey Ferguson 7250 PowerUp) फीचर्स(Features), विवरण(Specifications) और मूल्य(Price) जैसी कुछ विश्वसनीय जानकारी प्राप्त कर जांच कर सकते हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Power Up tractor) 50 एचपी (HP) इंजन (Engine) की श्रेणी (Series) में किसानो द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला सबसे प्रसिद्ध ट्रैक्टर है। जिसका अर्थ है कि यह प्रतिकूल जलवायु या धूल के कारण कठोर कृषि परिस्थितियों को आसानी से संभाल सकता है।
7250 डीआई मैसी फर्ग्यूसन (7250 di Massey Ferguson) ट्रैक्टर मे 3 सिलेंडर (Cylinder) और 2700 सीसी (CC) का सिम्पसंस इंजन(Simpsons) दिया गया हैं इंजन को डीजल (Diesel) सप्लाई फ्यूल पंप (Supply Fuel Pump) इन-लाइन (In-Line) दिया गया है।
एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) मे अतिरिक्त भार प्रदर्शन के साथ खेतों में कुशल माइलेज (Efficient Mileage) प्रदान करता है, जो इसे किसानों की मांग वाली मशीन बना देता है।
मैसी फर्ग्यूसन कम्पनी (Massey Ferguson Company) द्वारा ट्रैक्टर निर्माण के अंतर्गत व्यक्ति की पसंद, वरीयता और ट्रैक्टर की गुणवत्ता पर अत्यधिक ध्यान दिया जाता है, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों (Massey Ferguson Tractor) का नाम सराहनीय कार्यों और मन-उड़ाने वाली विशेषताओं के लिए प्रसिद्धि है।
एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) ट्रैक्टर की बगीचे और यार्ड अनुप्रयोगों के कार्यो के लिए, सभी प्रकार के किसानों द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की जाती है। ट्रैक्टर में इंजन को ठंडा और साफ हवा पहुंचने के लिए एक ड्राई क्लीनर (Dry Cleaner) दिया गया है जो धूल भरे वातावरण मे ट्रैक्टर को आसानी से कार्य करने मे सक्षम बनता है।
एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) मे अत्यधिक गर्म वातावरण तथा ट्रैक्टर के साथ लगातार काम करने के लिए ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर कोल्डेड कूलिंग सिस्टम (Water Cooled Cooling System) का प्रयोग किया गया है।
विभिन्न प्रकार के कृषि और व्यवसायिक उपकरणों (Implement) को चलने के लिए एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) ट्रैक्टर का इंजन पीटीओ पावर (PTO Power) 44 एचपी (HP) का प्रदान करता है,जो ट्रैक्टर के उपकरणों को संलग्न रखने के लिए पर्याप्त है।
एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) ट्रैक्टर का पीटीओ टाइप (PTO Type) आरपीटीओ (RPTO) दिया गया है, तथा पीटीओ स्पीड (PTO Speed) 540 @ 1735 ERPM की प्राप्त होती है। ट्रैक्टर मे इस प्रकार के आरपीटीओ (RPTO) होने के कारण उन सभी उपकरणों को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर आसानी से चलाया जा सकता है।
जिनके के लिए आरपीटीओ (RPTO) का होना आवश्यक है जैसे थ्रेशर (Thresher) आदि। इस प्रकार एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) ट्रैक्टर की कीमत (Price) को इसकी विशेषताओं और कार्यों के अनुसार योग्य और किफायती रखा गया है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 50 एचपी (Massey Ferguson 7250 50 HP) ट्रैक्टर के साथ उपयोग की जा सकने वाली अन्य इम्प्लीमेंटस (Implements) की जानकारी के लिए हमारी अन्य पोस्ट देखे फार्मट्रेक 45 सुपरमैक्सस क्लासिक प्रो (Farmtrac 45 Supermaxx Classic Pro) जिसका लिंक साथ दिया गया है।
इम्प्लीमेंटस के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट देखे: महिंद्रा 275 डीआई टीयू (Mahindra 275 DI TU)
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावरउप (Massey Ferguson 7250 di PowerUp) ट्रैक्टर में धान के खेत में सभी कार्यों को अंजाम देने के लिए सभी प्रकार की उन्नत और आंतरिक विशेषताएं विधमान हैं जो इसे निरन्तर चलते रहने और लंबे समय तक कार्य करने मे सक्षम बनाते हैं। मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावरउप (Massey Ferguson 7250 PowerUp) ट्रैक्टर मे ट्रांसमिशन टाइप (Transmission Type) कांस्टेंट मेश (Constant Mesh) दिया गया है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावरउप (Massey Ferguson 7250 di PowerUp) के गियर बॉक्स (Gear Box) मे 8 फॉरवर्ड(Forward) और 2 रिवर्स (Revers) गियर (Gear) के सेट (Set) दिए गये है। एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) गियर शिफ्ट लीवर (Gear Shift Lever) साइड शिफ्ट (Side Shift) दिया गया है।
इन फॉरवर्ड गियर्स (Forward Gears) द्वारा मैक्सिमम स्पीड (Maximum speed) 32.2 किलोमीटर/ घंटा प्राप्त की जा सकती है, वही रिवर्स गियर्स (Revers Gears) द्वारा मैक्सिमम स्पीड (Maximum speed)11.4 किलोमीटर/ घंटा प्राप्त की जा सकती है।
गियर्स (Gears) के सुचारू रूप से संचलन के लिए क्लच टाइप (Clutch Type) ड्यूल (Dual) दिया गया है, जो आसान कार्य प्रदान करता है, ड्यूल (Dual) क्लच (Clutch) एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) ट्रैक्टर को उपयोगिता में अधिक और दक्षता में उत्कृष्ट बनाता है।
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप (Massey Ferguson 7250 di Power Up) ट्रैक्टर एक भारी-शुल्क वाला उच्च प्रदर्शन वाला ट्रैक्टर है, जिसमें चालक द्वारा फिसलन और दुर्घटनाओं से बचने के लिए तेल में डूबे हुए ब्रेक (Oil Immersed Brakes) दिए गए हैं।
जो ट्रैक्टर को प्रभावी ब्रेकिंग क्षमता प्रदान करते हैं और टूट-फूट को रोकते हैं। ट्रैक्टर को बहु-दक्षता उपयोगिता प्रदान करने के लिए एक शक्तिशाली और सुचारू स्टीयरिंग (Steering) मिला है।मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company ) द्वारा ट्रैक्टर के साथ स्टेयरिंग (Steering) के दो विकल्प उपलब्ध कराये गए है जो मैन्युअल स्टीयरिंग (Manual Steering) और पावर स्टीयरिंग (Power Steering) के रूप मे आते है।
जिसे व्यक्ति अपनी पसंद और कार्यो के अनुरूप चुन सकता है। वर्तमान समय मे लोगो द्वारा पावर स्टीयरिंग (Power Steering) को चुना जा रहा है क्योंकी इस स्टीयरिंग की वजह से ट्रैक्टर का सञ्चालन बहुत आसान हो जाता पर मैसी फर्ग्यूसन 50 एच पी ट्रैक्टर प्राइस (Massey Ferguson 50 HP tractor price) बढ़ जाती है।
कंपनी ने ट्रैक्टर में 4wd तकनिकी प्रदान की है, जो ट्रैक्टर के चारो टायर (Tyre) पर सामान रूप से ताकत प्रदान करता है और अधिक भार आसान खींचने और उठाने की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करता है।
भारत में 2021 में मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप (Massey Ferguson 7250 DI Power Up) ट्रैक्टर ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और इसलिए 2022 में इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें की जा सकती हैं।
एमफ 7250 पावरउप (MF 7250 PowerUP) मे कृषि और व्यवसायिक उपकरणों के उपयोग के लिए अप लिफ्ट ऑक्सिलिआरी हाइड्रोलिक्स ( UPLIFT Auxiliary hydraulics) प्रदान किया गया है।
इसमें फील्ड लोडिंग और लिफ्टिंग ऑपरेशंस के लिए हाइड्रोलिक लिफ्टिंग (Hydraulics Lifting) क्षमता 1,800 किलोग्राम है।हाइड्रोलिक्स के साथ दिए गए गए है थ्री पॉइंट लिंकेज और कण्ट्रोल (Three Point Linkage and Control) जो ड्राफ्ट (Draft) ,पोजीशन (Position) एंड (and) रिस्पांस कण्ट्रोल (Response Control) के साथ आते है।
इसके लिंक्स (Links) के साथ मिलता है कैट 1 (Cat 1) और कैट 2 (Cat 2) बॉल्स (Balls) का समायोजन जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के भरी इम्प्लमेंट्स को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर हाइड्रोलिक्स की मदद से आसनी से उपयोग मे लाया जा सकता है और कार्यो को आसानी से और जल्दी पूरा किया जा सकता है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप (Massey Ferguson 7250 DI Power Up) मे कार्यो को लगातार करते रहने और बार बार डीजल (Diesel) भरवाने की समस्या से बचने के दिया गया है बड़ा डीजल टैंक (Diesel tank) जिसकी डीजल (Diesel) भराव क्षमता 60 लीटर क्षमता दी गयी है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप (Massey Ferguson 7250 DI Power Up) मे कार्यो को लगातार करते रहने और बार बार डीजल (Diesel) भरवाने की समस्या से बचने के दिया गया है बड़ा डीजल टैंक (Diesel tank) जिसकी डीजल (Diesel) भराव क्षमता 60 लीटर क्षमता दी गयी है।
अगर हम बात करे मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Power UP Tractor) के स्वरुप की तो ट्रैक्टर की ओवरआल लेंथ (Overall Length) 3545 एमएम (MM),ओवरआल विड्थ (Overall Width) 1700 एमएम (MM),ओवरआल हाइट (Overall Height) 1560 एमएम (MM) ,व्हील बेस (Wheel Base) 1930 एमएम (MM),ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) 430 एमएम (MM) तथा ट्रैक्टर का कुल वजन (Total Weight) 2045 किलोग्राम है। जो इसे एक संतुलित ट्रैक्टर (Balancing Tractor) बनता है।
ट्रैक्टर दिया गया ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) काफी अच्छा है जो इसे गहरे खेत मे आसानी से उतरने और बाहर निकने मे मद्दद करता है।
अगर हम बात करे एमफ 7250 डीआई पावर अप (MF 7250 DI Power UP) ट्रैक्टर के ब्रेक्स (Brakes) के साथ टर्निंग रेडियस (Turning Radius) की तो वो 3000 एमएम (MM) का दिया गया है जो ट्रैक्टर को मोड़ पर आसानी से घूमने मे मदद करता है
7250 एमफ पावरअप (7250 MF PowerUP) मे टायर (Tyre) के दो प्रकार के ऑप्शन (Option) प्रदान किये गए है। अगर व्यक्ति द्वारा फ्रंट टायर साइज (Front Tyre Size) 6.00 X 16 का चुना जाता है तो रियर टायर साइज (Rear Tyre Size) 13.6 X 28 का मिलता है, वही अगर व्यक्ति द्वारा फ्रंट टायर साइज (Front Tyre Size) 7.5 X 16 का चुना जाता है तो रियर टायर साइज (Rear Tyre Size) 14.9 X 28 का मिलता है।
एमफ 7250 डीआई पावर अप (MF 7250 DI Power UP) मे बड़े टायर होने का यह फायदा होता है की गीली खेत मे भी ट्रैक्टर फिसलता नहीं है और सड़क पर भी ट्रैक्टर की पकड़ मजबूत बनी रहती है।
उपर्युक्त फीचर्स (Features) के अलावा, मैसी 7250 डीआई (Massey 7250 DI ) के साथ मिलता है पोर्टेबल चार्जर (Portable Charger), 7 फीट सोलर ड्राइव (7 Feet Solar Drive), मेन साइड शिफ्टर (Main Side Shifter) इत्यादि जैसी अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है। 7250 मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (7250 Massey Ferguson Tractor) में कुछ सहायक उपकरण हैं जो इसे बहुत आकर्षक और मांग में बनाते हैं। एमफ 7250 डीआई पावरअप (MF 7250 DI PowerUp) मे टूल्स (Tools), टॉप लिंक (Top Link), कैनोपी (Canopy), हुक (Hook), बंपर(Bumper), ड्रॉपर (Draper) आदि जैसे कई उपकरण हैं।
7250 डीआई मैसी फर्ग्यूसन एचपी 50 ट्रेक्टर ( 7250 DI Massey Ferguson HP 50 tractor) की इस Blog मे दी गयी जानकारी और फोटो (Photo) की अधिक स्पष्टा के लिए आप मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) के Product Link मैसी फर्ग्यूसन 7250 50 एचपी (Massey Ferguson 7250 50 HP) से भी चैक कर सकते है जो साथ मे दिया गया है।
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर की कीमत (Massey Ferguson 7250 DI Powerup Tractor Price in India) 6.80-7.40 लाख के बीच मे अनुमानित है।
एमफ 7250 डीआई पावरअप की कीमत (MF 7250 DI PowerUp Price) इसके अद्भुत स्पेसिफिकेशन्स और मन को भाने वाली विशेषताओं के कारण किसानो के लिए एकदम उपयुक्त है। इस लिए यह ट्रैक्टर सबसे अधिक मांग और उच्च आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जाना जाता है।
मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) द्वारा मैसी फर्ग्यूसन 50 एचपी ट्रैक्टर प्राइस (Massey Ferguson 50 hp tractor price) को छोटे और सीमांत किसान दोनों की जेब की ताकत को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। इसमें संगठित ट्रैक्टरों के सभी गुण और कार्य विधमान हैं।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर की कीमत (Massey Ferguson 7250 DI Power UP Tractor Price) काफी सस्ती और खरीदने में आसान है।
किसान की क्रय शक्ति को परेशान किए बिना, यह ट्रैक्टर अपनी योग्य विशेषताओं और उपयोगिता के कारण बाजार में आसानी से अच्छी बिक्री कर सकता है। यह ट्रैक्टर को मांग में उच्च और उपयोग में बेहतर बनाता है।
उपर्युक्त मैसी फर्ग्यूसन 7250 50 HP प्राइस इन इंडिया (Massey Ferguson 7250 50 HP Price in India) एक्स शोरूम प्राइस (EX-Showroom Price) है।
अगर हमें मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ऑन रोड प्राइस (Massey Ferguson 7250 Power up on road price) को प्राप्त करना है तो उसके लिए ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस (EX-Showroom Price) मे विभिन्न मदो को जोड़ना पड़ेगा जैसे आरटीओ पंजीकरण शुल्क (RTO Registration Charges) ,स्टेट रोड टैक्स (State Road Tax), इन्शुरन्स (Insurance) और अन्य खर्चे (Other Expenses) है।
इन सभी को जोड़ने के पश्चात ही ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस (On Road Price) को प्राप्त किया जा सकता है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 50 HP प्राइस ऑन रोड इन इंडिया (Massey Ferguson 7250 Power up On Road price in India) स्टेट (State) और जगह (Place) के अनुसार बदलती रहती है।
जिसका मुख्य कारण स्टेट रोड टैक्स (State Road Tax) की दरों (Rates) मे परिवर्तन का पाया जान है। अपने क्षेत्र और राज्य के लिए मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर उप 50 एचपी ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस (Massey Ferguson 7250 di power up 50 HP tractor on road Price) के लिए अपने नजदीकी डीलर (Dealer) या डायरेक्ट मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) से संपर्क करे।
अपने क्षेत्र के लिए मैसी फर्ग्यूसन न्यू मॉडल 2022 प्राइस (Massey Ferguson 7250 new model 2022 price) के लिए अपने नजदीकी डीलर या डायरेक्ट मैसी कंपनी (Massey Company) से सम्पर्क करे।
एमफ 7250 डीआई पावरअप स्पेसिफिकेशन्स (MF 7250 DI PowerUp Specifications) |
|
ENGINE | |
HP Category | 50 HP |
Engine Model | SIMPSONS TIII A SJ327 |
Engine Capacity | 2700 cc |
Engine Rated RPM | 2100 RPM |
Max Torque | – |
No of Cylinder | 3 |
Air Filter | Dual Dry |
Cooling System | Water Cooled |
Fuel Injection Pump | Inline |
TRANSMISSION (GEARBOX) | |
Clutch type | Dual |
Transmission type | Constant-mesh |
Gear Level Position | Side Shift |
Forward Speed min-max | 34.87 km/ph |
Reverse speed min – max | 11.4 Kmph |
Forward Gears | 8 |
Reverse Gears | 2 |
Rear Axle | – |
Electricals | 12 V 75 Ah Battery, 12 V 36 A Alternator |
BRAKES | |
Brake Type | Oil Immersed Brakes |
Turning radius with brake | 3000 mm |
STEERING | |
Steering Type | Mechanical / Power Steering |
Steering Adjustment | NO |
POWER TAKE-OFF | |
PTO type | RPTO |
PTO RPM | 540 RPM @ 1735 ERPM |
PTO POWER | 44 HP |
FUEL CAPACITY | |
Fuel Tank Capacity | 60 liters |
DIMENSION AND WEIGHT | |
Weight | 2,045 kg |
Wheelbase | 1,930 mm |
Overall Length | 3,545 mm |
Overall height | 1560 mm |
Tractor width | 1700 mm |
Ground Clearance | 430 mm |
LIFTING CAPACITY (HYDRAULICS) | |
Lift capacity in kg | 1800 kg |
3 Point linkage | Links fitted with Cat 1 and Cat 2 balls (Combi Ball) |
Hydraulic Controls | Draft, position, and response control |
TYRE SIZE | |
Front | 6 X 16 Optional 7.5 x 16 |
Rear | 13.6 X 28 Optional 14.9 X 28 |
ADDITIONAL FEATURES | |
Drive Type | 2WD / 4WD |
Accessories | Tool, Toplink, Canopy, Hook, Bumper, Drawbar |
Other | Asli side shift, UPLIFT Auxiliary hydraulics |
WARRANTY | |
Warranty | NA |
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson Tractor) ट्रैक्टर उद्योग में सबसे अच्छे ट्रैक्टरों में से एक है। उच्च विशेषता (Features) के साथ ट्रैक्टरों की मांग (Demand) किसानो के बीच काफी अधिक है। मैसी फर्ग्यूसन 7250 सेकंड हैंड (Massey Ferguson 7250 second hand ) ट्रैक्टर ने पर्याप्त पुनर्विक्रय मूल्य (Re-Sale Value) बनाए रखा है। यह विश्वसनीय इंजन (Reliable Engine), व्यापक सेवा नेटवर्क(Comprehensive Service Network) और आसानी से उपलब्धता के कारण है। हालाँकि, पुनर्विक्रय मूल्य (Re-Sale Value) उपयोग (Usages) की गई स्थिति और समय (Time) पर निर्भर करता है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप (Massey Ferguson 7250 DI Power UP) के इस लेख में, हम मैसी 50 एचपी ट्रैक्टर (Massey 50 HP Tractor) के फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर विचार करते हैं, यह ट्रैक्टरों के सर्वोत्तम मॉडलों में से एक है जिसे आप विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए चुन सकते हैं।
ट्रैक्टर का आकर बड़ा दिया गया है जिससे यह ट्रैक्टर उन लोगो को अधिक पसंद आता है जो बड़ा ट्रैक्टर लेना पसंद करते है। ट्रैक्टर का आकर बड़ा होने के बावजूद भी ट्रैक्टर का वजन कम रखा गया है जिसकी वजह से कृषि और व्यवसायिक कार्यो मे ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन 7250 50 एचपी माइलेज ( Massey Ferguson 7250 50 HP Mileage) अच्छी प्रदान करता है।
ट्रैक्टर मे प्रदान की है ऊचे एचपी वाले ट्रैक्टरों की सभी खुबिया दी गयी है। कीमत रखी गयी है, कम जिससे ये छोटे और सीमांत किसानो के बजट मे भी फिट बैठता है। जिसकी वजह से छोटे किसान भी इससे आसानी से क्रय कर सकते है।
अगर बात करे ट्रैक्टर पावर एचपी की तो मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप 50 एचपी ट्रैक्टर ( Massey Ferguson 7250 di power up 50 hp tractor) 44 एचपी का आउटपुट प्रदान करता है।
ट्रैक्टर मे कांस्टेंट मेष ट्रांसमिशन दिया गया है वही गियर बॉक्स मे दिए गए 8 F + 2 R गियर्स के सेट।
बात करे एमफ 7250 पावरअप टैक्टर (MF 7250 PowerUP Tractor) के संचलन की तो ओपेरटर की पकड़ ट्रैक्टर पर बनाये रखने के लिए स्ट्रीरिंग के दो विकल्प दिए गए है जिसे व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार चुन सकता है।
अगर पावर स्टीयरिंग का चुनाव किया जाता है तो मैसी फर्ग्यूसन 50 एचपी ट्रैक्टर प्राइस (Massey Ferguson 50 hp tractor price) थोड़ी बढ़ जाती है। ट्रैक्टर को दुर्घटना से रोकने के लिए दिए गए है तेल मे डूबे हुए ब्रेक्स।
कृषि उपकरणों को उपयोग के लिए दिया गया है उन्नत हाइड्रोलिक्स। मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर (Massey Ferguson 7250 DI Power UP Tractor) छोटे बड़े सभी प्रकार के किसानो के लिए एकदम उपयुक्त है और इसकी कीमत भी किसानो की जेब को घ्यान मे रख कर रखी गयी है।
एमफ 7250 डीआई पावर अप ट्रैक्टर (MF7250 di PowerUP tractor) उत्पाद की जानकारी प्रकृति में सामान्य है और कंपनी या इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। इस Blog मे दी गयी जानकारी की अधिक स्पष्टा और मैसी फर्ग्यूसन 7250 डीआई पावरअप ट्रैक्टर ऑन-रोड प्राइस २०२१ (Massey Ferguson 7250 di Power up Tractor On Road Price 2021) के लिए कृप्या कंपनी या डीलर से संपर्क करें अथवा आप कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो ऊपर दिया गया है।
कृपया कोई भी त्रुटि होने पर tractrojankari28@gmail.com पर बताएं।
https://dir.indiamart.com/items/massey-ferguson-1035-di-40-hp-tractor-1100-kgf-s7360.html