Loading...

Massey Ferguson 241 DI
PRICE 6.40 लाख (Lakh) से 6.60 लाख (Lakh) के बिच अनुमानित
PTO HP 35.7 HP
GEAR BOX 8 फॉरवर्ड ('Forward)+ 2 रिवर्स (Revers)
BREAK सील्ड ड्राई डिस्क ब्रेक्स (Sealed Dry Disc Brakes)
WARRANTY 2000 घंटे (Hours) / 2 साल (Years)

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो उन्नत तकनीक के साथ आता है। जिसका निर्माण मैसी फर्ग्यूसन कंपनी द्वारा किया गया है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) को कंपनी ने किसानों की मांग के अनुसार डिजाइन किया है, ताकि वे कृषि के सभी प्रकार के कार्यो को कर सके और उत्पादन बढ़ा सकें।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) की 41 से 50 एचपी (HP) श्रंख्ला (Series) से सम्बंदित 42 एचपी (HP) का ट्रैक्टर है, जो मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति (Massey Ferguson 241 DI Maha Shakti) के नाम से भी जाना जाता है।

खेती के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं, क्योंकि ये किसानों के काम को आसान, तेज और बहुत आसान बनाते हैं। मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कम्पनियो मे से एक है।

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) के ट्रैक्टर भारी-भरकम और लंबे समय तक चलने वाले ट्रैक्टर होते हैं। यहां तक कि पुराने मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर (Massey Ferguson tractor) भी भरोसेमंद हैं और कभी भी काम में बाधा नहीं डालते हैं।

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) द्वारा खेती में विभिन्न प्रकार के कृषि कार्यों को यंत्रीकृत करने के लिए ट्रैक्टरों को पारंपरिक रूप से नियोजित किया गया है। ट्रैक्टर कृषि गतिविधियों को कुशलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए यांत्रिक शक्ति प्रदान करके किसानों की सहायता करते हैं।

आपको ट्रैक्टर क्यों लेना चाहिए (Why Should You Get Tractor)?

बुनियादी लॉन देखभाल, लैंडस्केप रखरखाव, झाड़ियों को हटाने और उर्वरक लगाने के अलावा, ट्रैक्टरों का उपयोग आमतौर पर रोपण, जुताई, कटाई और फसल उगाने के लिए कृषि मशीनरी की एक श्रृंखला के परिवहन के लिए किया जाता है। ट्रैक्टरो द्वारा उपकरण हस्तांतरण के साथ-साथ निजी परिवहन से भी लाभ होता है।

व्यक्तिगत खेतों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रैक्टर वास्तव में विभिन्न आकारों में उपलब्ध हैं। छोटे ट्रैक्टर लैंडस्केप खेती या विशाल बगीचों, चरागाहों के साथ-साथ खेतों की जुताई के लिए आदर्श होते हैं।

सब कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए उपयोगी होते हैं जैसे घास काटने, गीली घास का परिवहन, और अन्यथा बगीचों की जुताई। इसके अलावा ट्रैक्टरों का उपयोग कठिन कृषि कार्यों को स्वचालित करने के लिए तथा उपयोगिता प्रदान करने के लिए किया जाता है।

नतीजतन, वे छोटे खेतों के साथ-साथ साधारण लॉन और बगीचे के रखरखाव के लिए उपयोगी होते हैं। वे विशेष रूप से मजबूत इंजनों के साथ उबड़-खाबड़ इलाकों में आसानी से यात्रा करने और बड़े भार को ढोने के लिए बनाए गए हैं।

आइए ट्रैक्टरों के फायदों पर एक नजर डालते हैं और साथ ही ये ट्रैक्टर किसानों के बीच लोकप्रिय क्यों हैं और निम्नलिखित खंड में अपने कृषि उद्देश्यों में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं।

एक किसान द्वारा ट्रैक्टर मे देखी जाने वाली चीज है, ट्रैक्टर की कीमत(Price), ट्रैक्टर मे प्रदान की जाने वाली सुविधा(Facility), ट्रैक्टर मे प्रदान किये गए फीचर्स (Features) और डिज़ाइन (Design) और ट्रैक्टर का स्थायित्व (Durability)।

मैसी 241 ट्रैक्टर (Massey 241 Tractor) पूरी तरह से आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा क्योकि इसके रोमांचक (Thriller) और जबरदस्त फीचर्स (Features) की वजह से ट्रैक्टर मे आपको एक बेहतर अनुभव का एहसास होगा। जिसकी वजह से आप इससे कभी समझौता नहीं करेंगे और ट्रैक्टर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) के ट्रैक्टर उनकी विश्वसनीयता और कम सेवा लागत (Low Maintenance Cost) के लिए जाने जाते हैं। ट्रैक्टर की लोकप्रियता को इसकी उन्नत सुविधाओं और अनुलग्नक के उपयोग की क्षमताओं के कारण अच्छी तरह से परिभाषित किया गया है।

इस ट्रैक्टर का उपयोग सभी कृषि और वाणिज्यिक जरूरतों की पूर्ति  के लिए किया जा सकता है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) का उपयोग व्यापक रूप से टिलिंग(Tilling), बुवाई(Sowing), पुडलिंग(Puddling) और हॉलिंग(Howling) जैसी गतिविधियों में किया जाता है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई एक ईंधन कुशल इंजन (Fuel Efficient Engine) ट्रैक्टर है।

विशेष मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) में अतिरिक्त मजबूती के लिए कास्ट-आयरन फ्रंट एक्सल (Cast Iron Front Axel) भी हैं जो तनाव या क्षति को सहन कर सकते हैं।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर्स की स्थायित्व (Durability of Massey Ferguson 241 di Tractors):

मैसी ट्रैक्टर्स को व्यापक रूप से किसानों और वाणिज्यिक कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि और व्यावसायिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। ये ट्रैक्टर सभी बाहरी गतिविधियों में अच्छी तरह से काम करता हैं, और सभी स्थितियों में सभी उपयोगों के लिए बेहतरीन ट्रैक्टर के रूप में काम करता हैं।

मैसी के पास जंग प्रतिरोधी स्टील का एक मजबूत शरीर है, और इसके इंजन के साथ-साथ आंतरिक मशीनरी भी उच्च गुणवत्ता वाली प्रदान की हैं। इन विशेष ट्रैक्टरों को सभी मौसमों और पर्यावरणीय परिस्थितियों में आरामदायक होने के लिए सावधानीपूर्वक बनाया गया है।

Massey ferguson 241 di

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर्स फीचर्स (Massey Ferguson 241 DI Tractor Features):

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई इंजन क्षमता क्या है (What is Massey Ferguson 241 DI Engine Capacity)?

अगर हम बात करे मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई एचपी (Massey Ferguson 241 DI hp) की तो यह ट्रैक्टर  एक शक्तिशाली 42 एचपी (HP) इंजन (Engine)  के साथ आता है,जो कार्यो मे 35.7 पावर टेक-ऑफ (Power Take off ) एचपी (HP) प्रदान करता है, जो ट्रैक्टर को  हर क्षेत्र में कुशल बनाता है।

ट्रैक्टर में 2500 सीसी (CC) का इंजन दिया गया है जो 3 सिलेंडरों (Cylinder) से युक्त है, और 1900 इंजन रेटेड आरपीएम (Engine Rated RPM) उत्पन्न करता है, जो ट्रैक्टर को तेज और टिकाऊ बनाने में मदद करता है। ट्रैक्टर कार्यो मे 15 से 20% तक का टॉर्क बैकअप (Torque Backup) भी प्रदान करता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई  (Massey Ferguson 241 DI ) मे कार्यो को लगातार करते रहने पर भी इंजन को ठंडा रखने के लिए वाटर कोल्डेड कूलिंग सिस्टम (Water Cooled Cooling System) दिया गया है जिससे इंजन जल्दी गर्म न हो।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई  (Massey Ferguson 241 DI ) मे ड्राई टाइप (Dry Type) एयर फ़िल्टर (Air Filter) दिए गए है, जिससे ट्रैक्टर धूल भरे वातावरण मे आराम से काम को कर सके और इंजन को साफ हवा प्रदान की जा सके।

ट्रैक्टर को डीज़ल (Diesel)सप्लाई (Supply) के किये दिया गया है बोस्च कंपनी (Bosch Company) का इनलाइन फ्यूल पंप (Inline Fuel Pump) ।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई अन्य क्वालिटी फीचर (Massey Ferguson 241 DI Other Quality Features):

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 di Maha Shakti tractor) उत्पादकता बढ़ाने के लिए दो प्रकार के ट्रांसमिशन (Transmission) के साथ आता है ये ट्रांसमिशन (Transmission) स्लाइडिंग मेश (Sliding Mesh)/आंशिक निरंतर मेश (Partial Constant Mesh) जैसी उन्नत तकनीकों से लैस है जिसकी वजह से गियर्स को चेंज करना बहुत आसान हो जाता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 di Maha Shakti tractor) मे बात करे गियर्स (Gears) की तो इस ट्रैक्टर मे कुल 10 गियर्स (Gears) के सेट (Set) दिए गए है जिनमे 8 फॉरवर्ड गियर्स (Forward Gears) और 2 रिवर्स गियर्स (Revers Gears) शामिल है। इन 8 फॉरवर्ड गियर्स (Forward Gears) मे भी 4 लौ स्पीड गियर (Low Speed Gears) और 4 हाई स्पीड गियर्स (High Speed Gears) का समायोजन किया गया है जिससे कार्यो को बेहतर तरीके से किया जा सके।

किसानो की सुविधा के लिया मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) ने गियर्स (Gears) मे 10 फॉरवर्ड (Forward) और 2 रिवर्स (Revers) गियर्स (Gears) का अन्य विकल्प उपलब्ध कराया गया है जिसे किसान अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) के इन फॉवर्ड गियर्स (Forward Gears) द्वारा मैक्सिमम फॉवर्ड स्पीड (Maximum Forward Speed) 30.4 Km/Ph प्राप्त की जा सकती है वही रिवर्स मैक्सिमम स्पीड (Revers Maximum Speed) 11.5 Km/Ph प्राप्त की जा सकती है।      

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) मे गियर्स शिफ्टिंग लीवर (Gear Shifting Lever) सेंटर शिफ्ट (Center Shift) दिया गया है जिसकी वजह से गियर लीवर (Gear Lever) ऑपरेटर (Operator) के पहुंच मे रहता है और गियर चेंज (Gear Change) करना बहुत सुविधाजनक हो जाता है। इसी के पास मे दिया गया है लौ एंड हाई (Low & High) गियर शिफ्टिंग लीवर (Gear Shifting Lever) ।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) मे विभिन्न प्रकार के कृषि और व्यवसायिक उपकरणों को चलने तथा बेहतर गियर शिफ्टिंग (Gear Shifting) के (Dual) दिया गया है, जो ड्राई टाइप (Dry Type) मे आते है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) मे बात करे ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक्स (Hydraulics) की तो इसमें एक उच्च स्तर का हाइड्रोलिक्स (Hydraulics) प्रदान किया गया है जो ड्राफ्ट , पोजीशन और रिस्पांस कण्ट्रोल (Draft, position and response control) के साथ आता है। उपकरणों को ट्रैक्टर के साथ जोड़ने के लिए जो लिंक्स (Links) दिए गए है वो कैट -1 (कॉम्बी बॉल ) ( Links fitted with CAT-1 (Combi Ball) के साथ आते है। जिससे उपकरणों को अच्छी तरह से ट्रेक्टर के साथ जोड़ा जा सके और कुशलता पूर्वक उपयोग किया जा सके।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) के हाइड्रोलिक्स की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम है

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) मे जो पीटीओ टाइप (PTO Type) लाइव (Live) दिया गया जो सिक्स स्प्लिनेड शाफ़्ट (Six-splined shaft) के साथ आता है।

जिसके द्वारा पीटीओ स्पीड (PTO Speed) 540 आरपीएम (RPM) पर 1500 इआरपीएम (ERPM) को प्राप्त किया जा सकता है। इसमें पीटीओ स्पीड का  दूसरा ऑप्शन (Option) भी प्रदान किया गया है जो पीटीओ स्पीड (PTO Speed) 540 आरपीएम (RPM) पर 1906  इआरपीएम (ERPM) को प्रदान कर सकता है। जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि के भारी उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) मे ब्रेक्स (Brakes) के दो विकल्प उपलब्ध है पहला विकल्प सील्ड ड्राई डिस्क ब्रेक्स (Sealed Dry Disc Brakes) के रूप मे आता है और दूसरा विकल्प मल्टी डिस्क आयल इमरसेड ब्रेक्स (Multi Disc Oil Immersed Brakes) के रूप मे आता है। दोनों ही विकल्प ट्रैक्टर को बेहतरीन ब्रैकिंग क्षमता प्रदान करते है। व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार कोई सा भी विकल्प चुन सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) मे स्टीयरिंग (Steering) के दो विकल्प उपलब्ध है पहला विकल्प मैन्युअल स्टीयरिंग (Manual Steering) के रूप मे आता है और दूसरा विकल्प पावर स्टीयरिंग (Power Steering) के रूप मे आता है। दोनों ही विकल्प ट्रैक्टर पर ऑपरेटर (Operator) को  बेहतरीन पकड़ बनाये रखने और परेशानी मुक्त संचालन प्रदान करते है । व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार कोई सा भी विकल्प चुन सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) मे बात करे इसके इलेक्ट्रिकल सिस्टम (Electric System) की तो इसमें 12 V 75 Ah की बैटरी (Battery) दी गयी है और ट्रैक्टर को फटाफट स्टार्ट करने के लिए दिया गया है 12 V 36 A अल्टरनेटर (Alternator)। मौसम चाहे कोई भी हो ट्रैक्टर तुरंत स्टार्ट होता है।   

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) एक टू-व्हील ड्राइव (2 WD) ट्रैक्टर है जिसका कुल वजन (Total Weight) 1875 KG है और इसका व्हीलबेस (Wheel Base) 1785 MM है। इस ट्रैक्टर मे 345 एमएम (MM) का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) दिया गया है जो की काफी अच्छा है, और यह ट्रैक्टर ब्रेक (Brake) के साथ 2850 एमएम (MM) का टर्निंग रेडियस (Turning Radius) प्रदान करता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) के लुक्स (Looks) की बात की जाये जो यह देखने मे एक बड़ा ट्रैक्टर जैसा प्रतीत होता है क्योकि इसकी ओवरआल लेंथ (Overall Length) 3340 mm, ओवरआल हाइट (Overall Height) 2200 mm और ओवरआल विड्थ (Overall Width) 1690 mm दी गयी है। जो एक बड़े ट्रैक्टर जितनी है।  

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) मे कार्यो को लगातार करते रहने व बार बार डीजल भरवाने की समस्या से बचने के लिए दिया गया है 47 लीटर का डीजल टैंक।

अगर बात करे मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई माइलेज (Massey Ferguson 241 di mileage) की तो यह ट्रैक्टर कृषि व व्यवसायिक दोनों ही क्षेत्रों मे बेहरीन माइलेज (Mileage) प्रदान करता है। मैसी फर्ग्यूसन (Massey Ferguson) के सभी ट्रैक्टर बेहतरीन माइलेज (Mileage) प्रदान करने के लिए जाने जाते है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 di) मे फ्रंट टायर (Front Tyre) का साइज (Size) 6 X 16 का दिया गया है। वही पिछले टायर साइज (Rear Tyre Size) के दो ऑप्शन दिए गए है। जो 12.4 X 28 और 13.6 X 28 के रूप मे उपलबध है जिसे व्यक्ति अपने कार्यो और पसंद के हिसाब से चुन सकता है। बड़े टायर ट्रैक्टर को फिसलन से रोकते है और ट्रैक्टर पर पकड़ को मजबूत बनाते है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 di) एक 2 व्हील ड्राइव (2WD) ट्रैक्टर है।

उपर्युक्त फीचर्स (Features) के अलावा, मैसी 241 डीआई (Massey 241 DI ) के साथ मिलता है,अडजस्टेबले फ्रंट एक्सेल (Adjustable Front Axel), पुश टाइप पडेल (Push Type Pedals), अडजस्टेबले सीट (Adjustable seat),आयल पाइप किट (Oil Pipe Kit) और आरपीटीओ इत्यादि जैसी अतिरिक्त सुविधाओं मिलती है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर ( Massey Ferguson 241 DI tractor) की इस Blog मे दी गयी जानकारी और फोटो (Photo) की अधिक स्पष्टा के लिए आप मैसी फर्ग्यूसन कंपनी (Massey Ferguson Company) के Product Link एमफ 241 डीआई (MF 241 DI ) से भी चैक कर सकते है जो साथ मे दिया गया है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर (Massey Ferguson 241 DI Tractor) के समान इसके सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला 45 HP ट्रैक्टर के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे : एमफ 7250 डीआई ट्रैक्टर (MF 7250 DI Tractor).

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर प्राइस (Massey Ferguson 241 di tractor price): –

मैसी डीआई 241(Massey DI 241) , मैसी फर्ग्यूसन कम्पनी (Massey Ferguson Company) द्वारा निर्मित ट्रैक्टर है। जो सभी प्रकार के चुनौतीपूर्ण कृषि कार्यों को करने की उल्लेखनीय क्षमता रखने वाला एक मेहनती और  मजबूत ट्रैक्टर है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 मूल्य मॉडल (Massey Ferguson 241 Price Model) अपने शक्तिशाली (Powerful) स्वभाव के लिए भी जाना जाता है। इसलिए लोग मैसी फर्ग्यूसन 241 मॉडल (Massey Ferguson 241 Model) पर भरोसा करते हैं, और वे मैसी ट्रैक्टर 241 डीआई (Massey Tractor 241 di )की कीमत (Price) को आसानी से वहन कर सकते हैं।कीमत के हिसाब से, मैसी फर्ग्यूसन 241DI (Massey Ferguson 241 DI) एक बहुत ही पॉकेट-फ्रेंडली (Pocket Friendly) ट्रैक्टर है जो आपको पूर्ण आराम और संतुष्टि प्रदान करता है।

न्यू मैसी 241 (New Massey 241 )एक बहुत ही नवीन और जिम्मेदार ट्रैक्टर है, जिसके लिए एक किसान कभी भी इसकी कीमत से समझौता नहीं करता है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई मूल्य (Massey Ferguson 241 DI Price )किसानों के लिए काफी किफायती है,मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई कीमत (Massey Ferguson 241 DI Price) 6.40/- Rs. से 6.60/- Rs.  के बीच मे अनुमानित है। जो स्थान व क्षेत्र के अनुसार बदलती रहती है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 ऑन रोड प्राइस (Massey Ferguson 241 on road Price) विभिन्न बाहरी कारकों जैसे कर, स्थान आदि के कारण कीमतें भिन्न हो सकती हैं।अपने क्षेत्र के लिए मैसी ट्रैक्टर 241 डी आई प्राइस 2022 (Massey tractor 241 di price 2022) के लिए अपने नजदीकी डीलर या डायरेक्ट मैसी फर्ग्यूसन कम्पनी से संपर्क करे।

किसानो की सुविधा के लिए हम विभिन्न कम्पनिया जो की एमफ 241 डीआई ट्रैक्टर प्राइस (MF 241 DI Tractor price) की Information उपलब्ध करती है उनके Blog link से भी चेक किया जा सकता है। 

 

Massey Ferguson 241 DI

MASSEY FERGUSON 241 DI FULL SPECIFICATIONS

ENGINE
HP Category 42 HP (30.88 kW)
Engine SIMPSONS S325.1 TIII A
Engine Capacity 2500 cc (2.50L)
Engine Rated RPM 1900 RPM
Max Torque
Fuel Injection Pump Inline
No of Cylinder 3
Air Filter Dry type
Cooling System Water Cooled
   
TRANSMISSION (GEARBOX)
Clutch type Dual Dry
Transmission type Sliding mesh / partial constant mesh
Gear Level Position Center Shift
Speed min-max 30.4 kmph
Reverse speed min – max
Forward Gears 8
Reverse Gears 2
Optional 10 Forward + 2 Reverse
Rear Axle
   
BRAKES
Brake Type Sealed dry disc brakes / Multi-disc oil-immersed brakes
Turning radius with brake 2850 mm
   
STEERING
Steering Type Manual steering / Power steering
Steering Adjustment NO
   
ELECTRICALS
Electricals 12 V 75 Ah Battery, 12 V 36 A Alternator
 
POWER TAKE-OFF
PTO type Live, Six-splined shaft
PTO RPM 540 RPM @ 1500 ERPM Option: 540 RPM @ 1906 ERPM
PTO POWER 35.7 HP
 
FUEL CAPACITY
Fuel Tank Capacity 47 liters
 
DIMENSION AND WEIGHT
Weight 1875 KG
Wheelbase 1785 MM
Overall Length 3340 MM
Tractor width 1690 MM
Overall Height 2200 mm
Ground Clearance 345 MM
 
LIFTING CAPACITY (HYDRAULICS)
Lift capacity in kg 1700 kg
3 Point linkage Draft, position, and response control. Links fitted with CAT-1 (Combi Ball)
Hydraulic Controls ADDC
 
TYRE SIZE
Front 6.00 x 16 (15.24 cm x 40.64 cm) Front
Rear 12.4 x 28 (31.49 cm x 71.12 cm) Rear Option: 13.6 x 28 (34.54 cm x 71.12 cm) Rear
 
ADDITIONAL FEATURES
Drive Type 2WD
Accessories
Other Optional: Adjustable front axle, RPTO, oil pipe kit, side shift with push pedal
 
WARRANTY
Warranty 2000 hr/2 year
अस्वीकरण (Disclaimer):-

एमफ 241 डीआई ट्रैक्टर (MF241 di tractor) उत्पाद की जानकारी प्रकृति में सामान्य है और कंपनी या इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी पर आधारित है। इस Blog मे दी गयी जानकारी की अधिक स्पष्टा और मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर ऑन-रोड प्राइस २०२१ (Massey Ferguson 241 di Tractor On Road Price 2021) के लिए कृप्या कंपनी या डीलर से संपर्क करें अथवा आप कम्पनी की Product Link से भी चैक कर सकते है जो ऊपर दिया गया है।

कृपया कोई भी त्रुटि होने पर tractrojankari28@gmail.com पर बताएं।

Tags:
  • Massey Ferguson 241 on road price
  • Massey tractor 241 di price 2022
  • Massey Fergusson 241 5 gear
  • Massey Ferguson 241 di tractor price

Recently Asked Questions

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) 42 एचपी (HP) का ट्रैक्टर है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) के गियर बॉक्स मे कुल 10 गियर्स दिए गए है, जिसमे 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स आते है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) की शुरुआती कीमत 640000/- रूपये है। जो राज्य व क्षेत्र के अनुसार बदलती रहती है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) की फ्यूल टैंक (Fuel Tank) कपैसिटी (Capacity) 47 लीटर की दी गयी है। जिसकी वजह से किसी भी कार्य को बिना रुके आसानी से पूरा किया जा सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) मे ट्रांसमिशन टाइप (Transmission Type) दो प्रकार का दिया गया है जो स्लाइडिंग मैश (Sliding Mesh) / पार्शियल कांस्टेंट मैश (Partial Constant Mesh) प्रकार मे आता है। जिसे व्यक्ति अपने कार्यो के हिसाब से चुन सकता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) मे ब्रेक्स (Brakes) दो प्रकार के दिए गए है ,जो सील्ड ड्राई डिस्क ब्रेक्स (Sealed Dry Disc Brakes) और मल्टी डिस्क आयल इमेरसेड ब्रेक्स ( Multi Disc Oil Immersed Brakes) के रूप मे आते है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) 35.7 पीटीओ एचपी (PTO HP) प्रदान करता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) 2 व्हील ड्राइव टाइप (2 Wheel Drive Type) का ट्रैक्टर है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई (Massey Ferguson 241 DI) मे 345 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस (Ground Clearance) दिया गया है।

Related Products